Delhi Women CM: दिल्ली में रहा है महिला मुख्यमंत्रियों का दबदबा
Delhi Women CM: दिल्ली में अभी तक तीन महिला मुख्यमंत्री हुईं हैं जिनमे सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी का नाम शामिल है.
Delhi Women CM: दिल्ली के राजनीति में अभी तक कुल 8 मुख्यमंत्री हुए हैं जिसमें से तीन महिला मुख्यमंत्रियों ने ही कमान संभाला है. शीला दीक्षित से लेकर सुषमा स्वराज और अभी अतिशी मार्लेना तक तीनों सीएम ने अपने कार्यकाल में अपने आप को साबित किया है. सबसे रोचक बात ये है कि तीनों ही अलग- अलग दलों से हैं. दिल्ली ही एक ऐसा अकेला राज्य है जहां तीन महिला मुख्यमंत्री महिलाएं रही हो.
सुषमा स्वराज (52 दिनों के लिए)
सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थी. बीजेपी ने साहिब सिंह वर्मा के बाद 52 दिनों के लिए दिल्ली प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. सुषमा स्वराज को बीजेपी का बड़ा नेता कहा जाता था, वो बाद में सदन में विपक्ष की नेता और फिर विदेश मंत्री की जिम्मेदारी भी निभाईं थी.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election : न्याय घोषणापत्र के जरिये वोटरों को साधेगी कांग्रेस
शीला दीक्षित ( साल 1998 से 2013 तक)
शीला दीक्षित दिल्ली की सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री रहने वाली नेता थी. शीला दीक्षित को दिल्ली के कायाकल्प का भी श्रेय दिया जाता है साथ ही दिल्ली मेट्रो को सफल बनाने में योगदान था. शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस ने दिल्ली में लगातार तीन बार विधानसभा का चुनाव जीता था. 2013 के चुनाव में जब किसी भी दल को बहुमत हासिल नहीं हुआ तो कांग्रेस ने बाहर से समर्थन देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाई थी.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला बड़ा दांव, मुफ्त पानी का किया ऐलान
अतिशी मार्लेना (वर्तमान सीएम)
अतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं और उनके नाम सबसे युवा महिला मुख्यमंत्री का भी रिकॅाड है. इससे पहले यह रिकॅाड शशिकला काकोडकर के नाम था. अतिशी मार्लेना दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की राह नहीं होगी आसान? करना होगा इन चार चुनौतियों का सामना