15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: सफदरजंग अस्पताल के बाहर बच्चे की डिलिवरी पर महिला आयोग सख्त, जारी किया गया नोटिस

Delhi: सफदरजंग अस्पताल के बाहर बच्चे की डिलिवरी के मामले पर महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस जारी किया है.

Delhi: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर बच्चे की डिलिवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले पर महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस भी जारी किया है. बता दें कि यूपी के दादरी से सफदरजंग आई एक 21 वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती न किया जाने की वजह से वार्ड के बाहर ही अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा था.

स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट

दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हमने सोशल मीडिया पर वीडियो देखी है, जिसमें एक महिला की सफदरजंग अस्पताल के बाहर डिलीवरी हो रही है. साथ खड़ी महिलाएं जो डिलीवरी करवा रही हैं. उनका कहना है कि महिला रातभर अस्पताल के बाहर पड़ी रही और उसे भर्ती नहीं किया गया. ये शर्मनाक है, इस मामले में सफदरजंग अस्पताल को नोटिस जारी किया है.


लेबर पैन से पीड़ित महिला पहुंची थी अस्पताल

महिला लेबर पैन से पीड़ित थी और सोमवार को अस्पताल पहुंची थी. महिला के परिजनों ने बताया कि वे उसे सोमवार रात को सफदरजंग अस्पताल में डिलीवरी के लिए लेकर आए थे. लेकिन, बेड उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर अस्पताल प्रशासन ने पीड़िता को भर्ती करने से मना कर दिया. मंगलवार सुबह महिला को काफी तेज लैबर पैन हुआ, लेकिन बावजूद इसके उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. बाद में महिला ने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान आसपास मौजूद महिलाएं उसकी मदद हो आई. परिजनों के मुताबिक, उनको दादरी से सफदरजंग में रेफर किया गया था. लेकिन, इसके बावजूद भी महिला को भर्ती नहीं किया गया.

अस्पताल ने जारी किया बयान

वहीं, इस मामले में सफदरजंग अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सोमवार सुबह 5.45 बजे ड्यूटी पर मौजूद सिनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने महिला की जांच की थी. पता चला कि वह गर्भवती है. महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन वह एडमिशन फॉर्म लेकर वापस नहीं लौटी. अगले दिन पता चला कि महिला ने वार्ड के बाहर बच्चे को जन्म दिया है. ये जानाकारी मिलते ही मौजूदा स्टाफ को महिला के पास भेजा गया और महिला और नवजात को अस्पताल में भर्ती किया गया. जच्चा और बच्चा दोनों की हालत स्थिर है.

Also Read: Nupur Sharma Case: BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को SC से बड़ी राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर लगी रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें