महिला आरक्षण कानून लागू जल्द लागू करने की मांग, बोली सोनिया गांधी- कांग्रेस छेड़ेगी लड़ाई
सोनिया गांधी ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन महिला आरक्षण अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए संघर्ष करने जा रहा है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के दूसरे कार्यकाल में पेश किया गया महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया था, लेकिन आम सहमति की कमी के कारण इसे लोकसभा में लाया नहीं जा सका था.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (I-N-D-I-A) संसद में हाल ही में पारित महिला आरक्षण कानून को लागू करने के लिए संघर्ष करेगा. गांधी ने यहां सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत राजीव गांधी स्थानीय स्वशासन अर्थात् पंचायती राज में महिलाओं के लिए ऐतिहासिक 33 प्रतिशत आरक्षण लाये, जिसने जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व की एक पूरी तरह से नयी परिघटना को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि यह विधायी निकायों में एक तिहाई सीट पर आरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद के भीतर और बाहर (महिला आरक्षण का) पथप्रदर्शक रही है.
सोनिया गांधी ने कहा कि अब महिला आरक्षण विधेयक अंतत: सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि हम सभी की अथक दृढ़ता और प्रयासों के कारण पारित हो गया है. लेकिन हम सभी जानते हैं कि इस दिशा में अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है. उन्होंने विधेयक के वास्तविक कार्यान्वयन पर विपक्षी सांसदों द्वारा संसद में किए गए हस्तक्षेप को रेखांकित किया कि क्या इस पर अमल एक साल, दो साल या तीन साल में होगा? उन्होंने कहा, “हमें कोई अंदाज़ा नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, ‘‘हालांकि कुछ पुरुष खुश हैं, हम खुश नहीं हैं, हम महिलाएं खुश नहीं हैं.
कांग्रेस करेगी संघर्ष- सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन महिला आरक्षण अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए संघर्ष करने जा रहा है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के दूसरे कार्यकाल में पेश किया गया महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया था, लेकिन आम सहमति की कमी के कारण इसे लोकसभा में लाया नहीं जा सका था.
महिला आरक्षण कानून तुरंत लागू हो- प्रियंका गांधी
इधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा और विधानसभाओं की एक तिहाई सीटों के लिए महिला आरक्षण कानून को तत्काल लागू करने की मांग की और कहा कि महिलाओं के पास अब बर्बाद करने के लिए समय नहीं है. डीएमके की ओर से आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन में बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि आज सशक्तिकरण की बहुत चर्चा हो रही है क्योंकि हर राजनीतिक दल को यह एहसास होने लगा है कि महिलाएं एक मजबूत सामूहिक शक्ति बन सकती हैं जो हमारे देश के भविष्य को आकार देती है. उन्होंने कहा कि लेकिन वे अभी भी हमारी ओर लालच की नजर से देखते हैं, वोट के लालच में. प्रियंका ने कहा मेरी बहनों.. आपकी ओर से मैं मांग करती हूं कि महिला आरक्षण कानून को तत्काल लागू किया जाए.