अब क्या सीना ठोकेंगे पीएम साहब? जंतर-मंतर पर I-N-D-I-A का जोरदार रदर्शन
I.N.D.I.A गठबंधन के दल सांसदों के निलंबन के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया. धरना स्थल से सांसदों ने सांसदों के निलंबन पर मोदी सरकार पर हमला किया. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो गई है. अब लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने की जरूरत है.
I.N.D.I.A गठबंधन के दल सांसदों के निलंबन के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया. धरना स्थल से सांसदों ने सांसदों के निलंबन पर मोदी सरकार पर हमला किया. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि इस देश में लोकतंत्र को कायम रखने के लिए जरूरी है कि जितने प्रगतिशील राष्ट्रवादी संगठन हैं वह एक साथ आएं. यही नहीं एक आवाज में मैसेज आगे बढ़ाएं. वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो गई है. अब लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने की जरूरत है. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे विदेश जाते हैं तो सीना ठोककर बोलते हैं कि ‘लोकतंत्र की जननी’ से आया हूं, अब क्या सीना ठोकेंगे पीएम साहब?