13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus का टीका बनाने के लिए तीन कंपनियों को धन मुहैया कराएगा डीबीटी

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश में विकसित किये जा रहे टीके के लिए तीन कंपनियों को डीबीटी धन मुहैया कराएगा.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश में विकसित किये जा रहे टीके के लिए तीन कंपनियों को डीबीटी धन मुहैया कराएगा. इसके लिए सोमवार को मंजूरी दे दी गयी है. सरकारी समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने तीन कंपनियों को चुना है, जिन्हें कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा, उसे जांच और इलाज के तरीके निकालने के 13 अन्य प्रस्ताव भी मिले हैं.

Also Read: Good News : कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में सहयोग कर सकते हैं भारत और चीन

डीबीटी ने एक बयान में कहा कि इस तरह की मदद से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अलग-अलग मंच पर टीका बनाने वाली कंपनियां मिल कर तेली से काम पूरा कर सकें. वे इस काम में हो सकता है कि अलग-अलग चरणों में हों. यह मदद राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन के तहत की जा रही है. यह मिशन 2017 में टीकों और दवाओं के विकास में कंपनियों के समूह को मदद के लिए शुरू किया गया है. डीबीटी और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग शोध सहायता परिषद ने कोविड-19 पर शोध के लिए आवेदन मंगाए थे.

डीबीटी ने एक बयान में कहा कि पहले चरण के तहत शिक्षा संस्थानों और उद्योगों से लगभग 500 आवेदन मिले. बयान के मुताबिक, इन आवेदनों की बहुस्तरीय समीक्षा जारी है और अब तक धन सहायता मुहैया कराने के लिए 16 प्रस्तावों की सिफारिश की गयी है.

बयान के मुताबिक, जिन प्रस्तावों को वित्त पोषण के लिए मंजूरी दी गयी है, उनमें कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईआईपीएल) के प्रस्ताव शामिल हैं. कोविड-19 के टीके का विकास करने के लिए डीबीटी को केंद्रीय समन्वय एजेंसी नामित किया गया है. डीबीटी की सचिव रेणु स्वरूप ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि अन्य प्रस्तावों की भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें