उत्तराखंड में मंत्रियों को बांटे गए मंत्रालय, सीएम धामी ने अपने पास रखे गृह-वित्त समेत 13 विभाग, देखिए लिस्ट
मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मंत्रिपरिषद, कार्मिक एवं सतर्कता, गृह, राज्य संपत्ति, राजस्व, न्याय, सूचना, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, तकनीकी शिक्षा, नागरिक उड्डयन, वित्त, वाणिज्य कर, स्टांप एवं निबंधन, नियोजन और औद्योगिक विकास (खनन) विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
देहरादून : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास गृह और वित्त समेत 13 विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि सतपाल महाराज को सिंचाई एवं लघु सिंचाई, संस्कृति और 5 अन्य विभाग का कार्यभार सौंपा गया. वहीं, तीसरे नंबर के मंत्री हरक सिंह रावत को वन, आयुष समेत 5 अन्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
सरकार की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मंत्रिपरिषद, कार्मिक एवं सतर्कता, गृह, राज्य संपत्ति, राजस्व, न्याय, सूचना, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, तकनीकी शिक्षा, नागरिक उड्डयन, वित्त, वाणिज्य कर, स्टांप एवं निबंधन, नियोजन और औद्योगिक विकास (खनन) विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami gets Home, Finance and 13 other departments; Satpal Maharaj gets Irrigation, Minor Irrigation, Culture and 5 other departments; Harak Singh Rawat gets Forest and Ayush and 5 other departments. pic.twitter.com/GFSo2BAe77
— ANI (@ANI) July 6, 2021
किस मंत्री को कौन सा विभाग?
-
सतपाल महाराज : सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंधन, भारत-नेपाल-उत्तराखंड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व और लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
-
हरक सिंह रावत : वन, पर्यावरण संरक्षक एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल एवं सेवायोजन, आयुष, आयुष शिक्षा और ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग दिया गया है.
-
बंशीधर भगत : विधायी एवं ससदीय कार्य, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शहरी विकास, आवास और सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है.
-
यशपाल आर्य : परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
-
विशन सिंह : पेयजल, वर्षा जल संग्रहण, ग्रामीण निर्माण, जनगणना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
-
सुबोध उनियाल : कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, उद्यान एवं कृषि प्रसंस्करण, उद्यान एवं फल उद्योग, रेशम विकास और जैव प्रौद्योगिकी विभाग,
-
अरविंद पांडेय : विद्यालयी शिक्षा (बेसिक) , विद्यालयी शिक्षा (माध्यमिक), खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा
-
गणेश जोशी : सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग
-
धन सिंह रावत : सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
-
रेखा आर्या : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास और मत्स्य पालन
-
यतीश्वरानंद : भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग और ग्राम्य विकास विभाग
Posted by : Vishwat Sen