20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी स्पीकर के लिए ममता बनर्जी ने सुझाया गैर कांग्रेसी सांसद का नाम, राजनाथ सिंह ने दीदी से फोन पर की बात

Deputy Speaker: 18वीं लोकसभा में विपक्ष डिप्टी स्पीकर के पद के लिए अड़ा हुआ है. जबकि इस पद पर भी बीजेपी की नजर है. वैसे में स्पीकर की तरह डिप्टी स्पीकर पद को लेकर सरगर्मी तेज है.

Deputy Speaker: डिप्टी स्पीकर पद को लेकर जारी रस्साकशी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर कांग्रेसी सांसद के नाम का सुझाव दिया है. ममता बनर्जी ने अध्योध्या के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को डिप्टी स्पीकर बनाने का प्रस्ताव दिया है.

डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को देने की रही है परंपरा

लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष के पास रहने की परंपरा रही है. लेकिन इस बार इस पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जंग जारी है. इंडिया गठबंधन डिप्टी स्पीकर की मांग पर अड़ा है. लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिना चुनाव इस पद को देना नहीं चाहती है.

राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से फोन पर की बात

डिप्टी स्पीकर को लेकर जारी जंग के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनजी से फोन पर बात की. दोनों नेताओं में डिप्टी स्पीकर पद को लेकर चर्चा हुई. हालांकि राजनाथ सिंह और ममता बनर्जी के बीच और क्या बात हुई, इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है.

कौन हैं अवधेश प्रसाद

अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के नेता हैं. सपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने फैजाबाद से मैदान में उतारा था. जहां से अवधेश प्रसाद ने बीजेपी उम्मीदवार को हराकर सांसद बने. इससे पहले अवधेश मिल्कीपुर विधानसभा से सपा के विधायक थे. अवधेश प्रसाद को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 54567 वोटों के अंतर से कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें