Drug Case : दिवाली के बाद देवेंद्र फडणवीस फोड़ेंगे ‘सबूत बम’, नवाब मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड से
Drug Case : सोमवार सुबह नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फडणवीस पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री के इशारे पर ड्रग्स का खेल चल रहा था और अभी भी चल रहा है.
Drug Case : ड्रग्स केस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम घसीटा है. मामले को लेकर घमासान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए मलिक पर जोरदार हमला किया और कहा कि जिसका खुद अंडरवर्ल्ड से संबंध है उसे मेरे बारे में बोलने का अधिकार नहीं है. मैं जल्द नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड के बीच रिश्तों के संबंध में सबूत पेश करूंगा. मैं केवल दिवाली के त्योहार की प्रतीक्षा कर रहा हूं. इसके बाद मैं सबूत सबके सामने रखूंगा.
आपको बता दें कि सोमवार सुबह नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फडणवीस पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री के इशारे पर ड्रग्स का खेल चल रहा था और अभी भी चल रहा है. उन्होंने फडणवीस को ड्रग्स केस में लिप्त बताया है. मलिक ने कहा है कि ड्रग पेडलर जयदीप राणा से पूर्व मुख्यमंत्री के साथ संबंध हैं. जयदीप ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुका है. भाजपा के कई नेता ड्रग्स के धंधे में शामिल हैं. मैं यह पूछना चाहता हूं कि आखिर ड्रग पेडलर छूट कैसे जाते हैं.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले पर हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा कि आरोपी का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है. समीर वानखेड़े के परिजनों से क्यों मिले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले? देश के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री जिनका काम अनुसूचित जाति के लोगों को न्याय देने का है जिसने फर्जीवाड़ा करके सर्टिफिकेट लिया वो उसका समर्थन करते हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
Also Read: आर्यन खान से लेकर फरदीन खान तक, ड्रग्स के चक्कर में जेल की हवा खा चुके हैं ये सेलेब्स
अरुण हलदर के नाम का जिक्र
महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि अरुण हलदर का व्यवहार कहीं न कहीं संदेह के घेरे में है. सीधे तौर पर यह कह देना कि समीर दाऊद वानखेड़े ने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया और उनके घर चले जाना. ये बहुत सारे सवाल खड़े करता है. हम देश के राष्ट्रपति और सामाजिक न्याय मंत्री के समक्ष ये मामला उठाएंगे.
Those who have relations with the Underworld should not speak about me. I will present evidence of Nawab Malik's relations with the Underworld. I am waiting for Diwali to pass: Former Maharashtra CM and BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/bCQ0JhwUe5
— ANI (@ANI) November 1, 2021
ड्रग्स का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र जी के आशीर्वाद से
नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में ड्रग्स का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र जी के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है. जांच हो कि इस शहर में देवेंद्र जी का ड्रग्स के धंधे में क्या कनेक्शन है. ड्रग्स की तस्करी के एक मामले में जेल में बंद जयदीप राणा नाम के एक व्यक्ति का संबंध पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से है. पूर्व सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस के मशहूर रिवर सॉन्ग के वे फाइनेंशियल हेड थे. उनके कार्यकाल में राज्य में ड्रग्स का धंधा बढ़ा.
Posted By : Amitabh Kumar