नवाब मलिक का इस्तीफा मांगने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया

देवेंद्र फडणवीस जब विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे, मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उनके साथ भाजपा के और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया गया है. इन लोगों ने एक मार्च निकाला था और नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 4:00 PM

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सीनियर लीडर नवाब मलिक (Nawab Malik) का इस्तीफा मांगने वाले महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanavis) बुधवार को राज्य के मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा मांग रहे थे.

मुंबई पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी किया गिरफ्तार

अपनी मांग के समर्थन में देवेंद्र फडणवीस और उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. देवेंद्र फडणवीस जब विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे, मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उनके साथ भाजपा के और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया गया है. इन लोगों ने एक मार्च निकाला था और नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

नवाब मलिक का बीजेपी से है छत्तीस का आंकड़ा

बता दें कि नवाब मलिक और बीजेपी के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. केंद्रीय एजेंसियों पर वह लगातार हमला बोलते रहते हैं. एनसीपी के नेता नवाब मलिक बार-बार आरोप लगाते हैं कि बीजेपी की केंद्र सरकार उन्हें डराने-धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जब क्रूज से ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया गया था, तब नवाब मलिक ने कहा था कि आर्यन मुस्लिम है, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: नवाब मलिक पर बोले फडणवीस, दाऊद की मदद करने के आरोपी को मिल रहा शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन
एनसीबी चीफ पर लगाये थे गंभीर आरोप

नवाब मलिक ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के चीफ समीर वानखेड़े पर उगाही के लिए गिरोह चलाने के आरोप लगाये थे. साथ ही कहा था कि बीजेपी के कहने पर वानखेड़े भगवा दल के प्रतिद्वंद्वियों को फंसाने के लिए जाल बिछाते हैं. उन्होंने ईडी और सीबीआई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये थे.


नवाब मलिक मनी लाउंडरिंग केस में किये गये गिरफ्तार

नवाब मलिक इस वक्त जेल में बंद हैं. उन्हें मनी लाउंडरिंग केस में ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने अपने समर्थकों से कहा था कि वह झुकेंगे नहीं. जीतेंगे. उन्होंने कहा था कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन, वह एजेंसी के दबाव में आने वाले नहीं हैं. वह लड़ेंगे और जीतेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version