Loading election data...

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़ें क्या है पूरा मामला

devendra fadnavis newsCase filed against former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis, read what is the whole case devendra fadnavis news today उस महिला की मौत को लेकर राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था और एक मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था. मनोरा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) और 501 (अपमानजनक सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 10:41 PM

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ सोमवार को वाशिम जिले में एक गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया गया. इससे पहले उनके खिलाफ पुणे जिले की एक महिला को कथित रूप से बदनाम करने की शिकायत दर्ज की गई थी.

उस महिला की मौत को लेकर राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था और एक मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था. मनोरा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) और 501 (अपमानजनक सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: Electric Car Subsidy : दिल्ली में अब इस इलेक्ट्रिक गाड़ी पर नहीं मिलेगी सब्सिडी

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस के अलावा शिकायत में विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और आशीष शेलार, अतुल भक्तखलकर और चित्रा वाग के नाम भी शामिल हैं. शिकायत में प्रसाद लाड, शांताबाई चव्हाण और महिला कार्यकर्ता तृप्ति देसाई के नाम भी लिए गए हैं.

पुणे में 23 वर्षीय महिला की फरवरी में मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया और भाजपा ने शिवसेना विधायक संजय राठौड़ के इस मामले से जुड़े होने का आरोप लगाया. यह शिकायत वाशिम जिले में राष्ट्रीय बंजारा परिषद की युवा इकाई के प्रमुख श्याम सरदार राठौड़ ने दर्ज कराई है.

Also Read: Railway News Today : अब हवाई जहाज के यातायात प्रणाली की तरह कंट्रोल होगी रेलवे

श्याम सरदार राठौड़ ने कुछ समाचार चैनलों पर भी मृत महिला और बंजारा समुदाय को बदनाम करने भी आरोप लगाया है. उन्होंने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी .

Next Article

Exit mobile version