वासंतिक नवरात्र के स्वागत को तैयार हैं भक्त, मां से कोरोना भगाने की करेंगे कामना

आज वासंती नवरात्र शुरू हो रहा है. कोरोना के कारण इस बार भक्त सादगी के साथ मां की आराधना करेंगे. घर में जो सामग्री है, उससे ही पूजा-अर्चना करेंगे. विभिन्न दुर्गा मंदिरों के अलावा घरों में भी कलश स्थापना की जायेगी. वासंतिक नवरात्र को लेकर भक्तों में उल्लास है.

By Pritish Sahay | March 25, 2020 3:21 AM

रांची : आज वासंती नवरात्र शुरू हो रहा है. कोरोना के कारण इस बार भक्त सादगी के साथ मां की आराधना करेंगे. घर में जो सामग्री है, उससे ही पूजा-अर्चना करेंगे. विभिन्न दुर्गा मंदिरों के अलावा घरों में भी कलश स्थापना की जायेगी. वासंतिक नवरात्र को लेकर भक्तों में उल्लास है. हालांकि कोरोना के कारण सामूहिक रूप से चैती दुर्गा पूजा आयोजित नहीं की जा रही है. श्रद्धालु अपने घरों में मां अंबे की पूजा-अर्चना करेंगे.

श्रद्धालुओं ने कहा कि इस वर्ष की पूजा खास है़ मां शारदे से पूरे विश्व की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करेंगे. नौ दिनों का व्रत रहकर मां से यही मांगेंगे कि इस मुश्किल घड़ी से पूरे विश्व को बचायें.

घर में ही अनुष्ठान की तैयारी कर चुकी है प्रजापति फैमिली

अमन राज प्रजापति इस वर्ष पहली बार पूरे परिवार के साथ नवरात्र व्रत रखेंगे. इनके यहां रामनवमी बहुत धूमधाम से मनायी जाती है. इसमें पूरा परिवार शामिल होता है. हालांकि इस वर्ष घर में अनुष्ठान करने की तैयारी है. अमन ने कहा कि युवाओं के लिए समय बहुत कीमती होता है. हम अक्सर ईश्वर से अपने बेहतर करियर के लिए प्रार्थना करते हैं. इस बार हमारे सामने कोरोना जैसा संकट खड़ा है. विश्वास है कि मां इस संकट को दूर करेंगी.

चौधरी परिवार ने घर में सजा लिया है मंदिर

रातू रोड निवासी चौधरी परिवार पंजाबी समुदाय से है. इस परिवार में वर्षों से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन होता रहा है. इनके यहां भव्य रूप से सुबह शाम मां दुर्गा की आरती होती है. इसमें काफी संख्या में कॉलोनीवासी जुटते हैं. हालांकि इस वर्ष इस तरह का माहौल नहीं होगा. परिवार की शीतल चौधरी सुरेंद्रनाथ पब्लिक स्कूल की शिक्षिका हैं. वह कहती हैं कि अभी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना है. मां से विश्व कल्याण की प्रार्थना करेंगे. अपने घर के मंदिर को भी सजा लिया है.

इस बार वैष्णो देवी नहीं जा रहा अखौरी परिवार

रातू रोड का अखौरी परिवार बिहार के रहनेवाले हैं. चैती नवरात्र में इनके यहां रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. रामनवमी के दिन झंडा बदला जाता है. मां शीतला को भोग लगाया जाता है. हर नवरात्रि के अवसर पर परिवार वैष्णो देवी जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के कारण नहीं जा पा रहे हैं. मां से पूरे विश्व की सुरक्षा की कामना करेंगे. परिवार की नीता शेखर कहती हैं कि सबसे पहले जरूरी है कि हमारा देश और पूरी दुनिया स्वस्थ रहें.

घर में ही पूजा-अर्चना करेगा भकोडिया परिवार

अपर बाजार का भकोडिया परिवार गुजरात का रहनेवाला है़ मनोहर भकोडिया और पत्नी संजना भकोडिया के घर पर भव्य रूप से नवरात्रि मनायी जाती है़ हम सबको पता है कि नवरात्रि में गुजराती समुदाय में गरबा के माध्यम से पूजा आराधना की जाती है. वैसे चैती दुर्गा पूजा में गरबा का आयोजन तो नहीं होता, लेकिन अष्टमी के दिन भव्य रूप से पूजा हाेती है़ पूरे समुदाय के लोग यहां जुटते हैं. परिवार के लोग अपने-अपने घरों से मां से विश्व कल्याण की प्रार्थना करेंगे.

Next Article

Exit mobile version