भूख प्यास से श्रद्धालु बेहाल, कटनी से प्रयागराज तक लगा दुनिया का सबसे लंबा जाम

Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. इस वक्त प्रयागराज के अगल बगल से राज्यों से आने वाले सड़कों पर भयंकर जाम लगा हुआ है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 10, 2025 11:41 AM

Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आज सोमवार (10 फरवरी) को 29वां दिन है, और इस समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा चरम पर पहुंच गया है. 43 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे हैं, और रोजाना श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ करोड़ के पार पहुंच चुकी है. माघ पूर्णिमा के स्नान से पहले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और इसके साथ ही सड़कें भी जाम हो रही हैं. मध्य प्रदेश के कटनी से प्रयागराज तक लगभग 300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि शायद ये दुनिया का सबसे लंबा जाम भी हो सकता है.

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में भारी समस्या खड़ी हो गई है. प्रशासन ने व्यवस्था मजबूत करने के लिए इंतजाम किए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का सैलाब कई किलोमीटर लंबी ट्रैफिक जाम का कारण बन रहा है. कई जगहों पर गाड़ियों की लंबी कतारें हैं, और लोग घंटों गाड़ियों में बैठने को मजबूर हैं. पार्किंग क्षमता से अधिक गाड़ियों के चलते सड़कों पर परेशानी बढ़ रही है, और कई किलोमीटर तक श्रद्धालु पैदल यात्रा कर रहे हैं.

कितना समय लग रहा है?

  • दिल्ली से प्रयागराज जाने में सामान्य समय 12 घंटे था, लेकिन अब 30 घंटे लग रहे हैं.
  • सतना (एमपी) से प्रयागराज जाने में 5 घंटे का सामान्य समय था, लेकिन अब यह 15 घंटे हो गया है.
  • कानपुर से प्रयागराज जाने में 5 घंटे लगते थे, अब यह समय 12 घंटे हो गया है.
  • पटना से प्रयागराज जाने में सामान्य समय 8 घंटे था, अब यह 17 घंटे हो गया है.
  • वाराणसी से प्रयागराज जाने में सामान्य समय 3 घंटे था, अब यह 10 घंटे हो गया है.
  • रायपुर से प्रयागराज जाने का सामान्य समय 13 घंटे था, अब यह 22 घंटे हो गया है

यह भी पढ़ें.. महाकुंभ से जल लेने वाले हो जाएं सतर्क, जानें गंगाजल लाने का सही नियम

Next Article

Exit mobile version