20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAS गिलानी की निधन के बाद जम्मू-कश्मीर में पाबंदियों के बीच पूरी तरह स्थिति सामान्य, जल्द खुलेंगे इंटरनेट-फोन

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पिछले 2 दिन में किसी तरह की घटना नहीं हुई है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बाद उपजे हालात की समीक्षा करने के बाद कहा कि राज्य में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है. इसमें लोगों की उम्मीद के अनुरूप सहयोग मिल रहा है और सुरक्षा बल सब्र के साथ अपना काम कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बंद इंटरनेट और फोन की जल्द ही समीक्षा करेंगे और लोगों की सहूलियत के हिसाब से उसे खोल देंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पिछले 2 दिन में किसी तरह की घटना नहीं हुई है. इसमें लोगों का बहुत सहयोग है. सुरक्षाबल सब्र से अपना काम कर रहे हैं. बंद इंटरनेट और फोन की जल्द समीक्षा करेंगे और खोल देंगे.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से निपटने के लिए स्पेशल प्लान, परिवार वालों से मिले सेना-पुलिस के बड़े अधिकारी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर कट्टरपंथी अलगाववादी तथा हुर्रियत (जी) के पूर्व प्रमुख सैय्यद अली शाह गिलानी का बुधवार देर रात निधन हो गया था. वे 92 वर्ष के थे. बुधवार दोपहर को सांस लेने में दिक्कत तथा सीने में जकड़न की शिकायत के बाद चिकित्सकों ने घर में ही उनकी देखभाल की. देर रात लगभग साढ़े 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. वे 2008 से लगातार हैदरपोरा स्थित आवास पर नजरबंद थे.

Also Read: Indian Railways: अब रेलवे के कर्मचारियों को वर्दी में आना होगा दफ्तर, वर्ना यूनिफॉर्म अलाउंस हो जाएगा बंद

गिलानी के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाए गए. गिलानी के निधन के बाद आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी कश्मीर के विभिन्न इलाकों में पाबंदियां जारी रही. आज दोपहर बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक में ही मोबाइल इंटरनेट को बहाल करने का फैसला लिया जाएगा.

मीडिया की खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन भी पाबंदियां लागू रहने की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे को भी बंद रखा गया है. जम्मू से किसी भी वाहन को कश्मीर घाटी में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. ट्रक, तेल के टैंकर समेत निजी वाहनों को नगरोटा और ऊधमपुर के जखैनी और बनिहाल में ही रोक दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें