11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारावी में कोविड-19 संक्रमण का मामलों का आंकड़ा 2,000 के पार

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 29 नये मामने सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2,013 हो गई. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या बढ़ कर 77 हो गयी .

मुंबई : मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 29 नये मामने सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2,013 हो गई. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या बढ़ कर 77 हो गयी .

उन्होंने कहा कि धारावी में फिलहाल 941 मरीजों का इलाज हो रहा है जबकि 995 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में धारावी में संक्रमण के नए मामलों में कमी आ गयी थी लेकिन पिछले दो दिनों में नए मामलों की संख्या में फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. लगभग 2.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले धारावी में 6.5 लाख लोग रहते हैं.

Posted By- pankaj kumar pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें