Dharmendra Pradhan: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, देश के अधिकांश राज्यों की जनता ने कांग्रेस की भ्रम, झूठ और धोखे की दुकान को पूरी तरह से बंद कर दिया है. महाराष्ट्र 17वां राज्य बन गया है, जहां कांग्रेस के पास 10 प्रतिशत से भी कम विधायक हैं.
इन राज्यों की जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस को नकारा
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बंगाल, दिल्ली, त्रिपुरा जैसे कई राज्यों की जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है.
कांग्रेस की विभाजनकारी सोच को जनता ने कुचल दिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा, उत्तर-दक्षिण के नाम पर लोगों को बांटने का कांग्रेस नेताओं का घातक प्रयास अब पूरी तरह से विफल हो गया है. हर क्षेत्र के लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस की विभाजनकारी सोच को कुचल दिया है.
कांग्रेस के पास न तो कोई नीति है और न ही कोई दिशा
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, खुद को बचाने के लिए कांग्रेस अब राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर भी निम्न स्तर की राजनीति कर रही है. इस पार्टी के पास अब न तो कोई नीति है और न ही कोई दिशा. कांग्रेस अब खोखले वादे करने और एक परिवार की प्रतिष्ठा बचाने की राजनीति करने वाली पार्टी बन गई है. अब देश की जनता ने भी तय कर लिया है कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस ही भारत की तरक्की का रास्ता है.