NEET-UG Controversy : दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे, बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

NEET-UG Controversy को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जानें उन्होंने क्या कहा

By Amitabh Kumar | June 20, 2024 7:40 PM

NEET-UG Controversy : शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि नीट परीक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होगा. हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं. जल्द विस्तृत रिपोर्ट आएगी. परीक्षा को लेकर पटना से जानकारी आई. उन्होंने कहा कि जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनने जा रही है. चाहे कोई भी गुनहगार हो, वो बचेगा नहीं.

सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

नीट विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. ये संवेदनशील मामला है. उन्होंने कहा कि नीट में सफल छात्रों का हित जरूरी है. मामले को लेकर अफवाह नहीं फैलाना चाहिए. टेलीग्राप एप पर पेपर लीक हुआ था. नीट मामले पर राजनीति न हो.

हम बिहार सरकार के साथ लगातार संपर्क में

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट परीक्षा में त्रुटियां क्षेत्र विशेष तक सीमित रही. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. NEET परीक्षा के संबंध में हम बिहार सरकार के साथ लगातार संपर्क में है, पटना से हमारे पास कुछ जानकारी भी पहुंच रही है. मामले की जांच पटना पुलिस कर रही है. वो डिटेल रिपोर्ट जल्द ही भारत सरकार को सौंप देगी. विश्वास दिलाना चाहता हूं की पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read Also : NEET Issue: प्रधानमंत्री मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पाए, राहुल गांधी ने कसा तंज

दोषी पाए जाने पर एनटीए के किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा

नीट विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा ने कहा कि दोषी पाए जाने पर एनटीए के किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध, एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए हाई लेवल समिति बनाई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version