Loading election data...

क्या श्रद्धा की तरह निक्की के शव के भी टुकड़े करना चाहता था आरोपी साहिल, जानिए केस से जुड़े बड़े अपडेट्स

आरोपी साहिल की शादी की बात से निक्की और साहिल के बीच जोरदार बहस हुई थी. इसकी दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी. दरअसल निक्की इस बात से बेहद नाराज थी कि साहिल शादी कर रहा है.

By Pritish Sahay | February 16, 2023 8:49 AM

निक्की यादव हत्याकांड में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी साहिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्या के बाद साहिल ने निक्की के शव के करीब 5 दिनों तक ढाबे के फ्रिज में रखा. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या साहिल निक्की के शव को ठिकाने लगाने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा था. या उसका भी इरादा आफताब पूनावाला की तरह शव के टुकड़े कर उसे अलग-अलग जगहों पर फेंकना था. लेकिन वो अपनी योजना पर काम कर पाता इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

निक्की हत्याकांड में कई पेंच सामने आ रहे हैं. पुलिस सारी कड़ियों को सिलसिलेवार से जोड़ने की कोशिश कर रही है. इसी सिलसिले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, और इस केस से जुड़ी जो भी जानकारी सामने आ रही है उसकी पुलिस उसकी गहन जांच कर रही है. जैसे-जैसे इस केस की कड़ियां खुल रही है सभी के सामने चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस केस में अब तक कई अपडेट्स आ चुके हैं. बता दें, चिकित्सकों की प्राथमिक राय है कि निक्की यादव की मौत की वजह उसका गला घोंटा जाना है. उसके शव पर किसी तरह की अन्य चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.

गला घोंटकर की हत्या: चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में पाया कि निक्की यादव की मौत का कारण गला घोंटा जाना है. इसके अलावा निक्की के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं, यानी उसके साथ मारपीट नहीं की गई है. निक्की के शव पर हत्या में इस्तेमाल किये गये डाटा केबल के कारण पड़े निशान को छोड़कर किसी तरह की अन्य चोट के निशान नहीं हैं. आरोपी ने भी कहा है कि उसकी हत्या केबल से की है.

तीखी बहस के बाद आरोपी ने की निक्की की हत्या: अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी साहिल की शादी की बात से निक्की और साहिल के बीच जोरदार बहस हुई थी. इसकी दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी. दरअसल निक्की इस बात से बेहद नाराज थी कि साहिल शादी कर रहा है. बता दें, साहिल की अपनी शादी की बात निक्की से छुपाई थी लेकिन किसी तरह निक्की को इसकी जानकारी मिल गई.

शादी के लिए निक्की बना रही थी दबाव: 9 फरवरी को निक्की और साहिल मिले थे. उसी दिन साहिल ने निक्की की हत्या कर दी थी. जब दोनों के बीच मुलाकात हुई तो निक्की ने साहिल पर शादी के लिए काफी दबाव बनाया. दोनों को बीच काफी कहासुनी हुई. इसी दौरान साहिल ने कार में रखे केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी. हत्या के बाद साहिल निक्की के शव को लेकर दिल्ली में 40 किलोमीटर तक घूमता रहा. इसके बाद उसने अपने ढाबे में रखे फ्रिज में उसकी लाश को रख दिया.

साहिल को 5 दिनों की पुलिस रिमांड: निक्की यादव मर्डर केस का मुख्य आरोपी साहिल गहलोत फिलहाल 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर है. दिल्ली पुलिस ने अदालत में साहिल की पेशी के दौरान बताया था कि पुलिस आरोपी को लेकर उन जगहों पर भी जाएगी जहां साहिल और निक्की हमेशा जाते रहते थे. पुलिस अभी यह भी पता लगाने में लगी है कि साहिल निक्की के शव को लेकर कहां-कहां गया था.  

साहिल ने स्विच ऑफ कर दिया था निक्की का फोन: हत्या के बाद आरोपी साहिल ने निक्की के मोबाइल फोन को अपने पास रख लिया था. उसने निक्की के फोन को स्विच ऑफ कर दिया. निक्की के परिजन और पुलिस को वो धूमाता रहा. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो साहिल टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल ली. इधर पुलिस को निक्की और साहिल से संबंधित दो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसे पुलिस खंगाल रही है.

Also Read: चीन और अदाणी का नाम लेने से डरते हैं पीएम मोदी, केन्द्र सरकार पर एक बार फिर बरसे AIMIM प्रमुख ओवैसी

निक्की के परिजनों ने की फांसी की मांग: कल यानी बुधवार को हरियाणा के झज्जर में निक्की का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं, निक्की के परिजनों ने आरोपी साहिल के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. निक्की के परिजनों का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले.  

Next Article

Exit mobile version