तेलंगाना : अवैध संबंध में कर दी गयी छह लोगों की हत्या ? सुपारी लेकर लगायी गयी घर में आग

मकान में आग लगने की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को पहले दी जिसके बाद वहां प्रशासन के लोग फौरन पहुंचे. अब बताया जा रहा है कि हत्या अवैध संबंध की वजह से की गयी हो, ऐसा हो सकता है.

By Amitabh Kumar | December 19, 2022 3:58 PM

तेलंगाना के मंचेरियल से एक दर्दनाक हादसे की खबर पिछले दिनों आयी थी. इस हादसे में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी. मामले की जांच से कुछ ऐसी बातें सामने आयी है जो चौंकाने वाली है. पुलिस को शक है कि किसी ने सुपारी लेकर आग लगाने का काम किया हो, ऐसा हो सकता है. कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि यह सुपारी किलर का काम हो सकता है.

मामले को लेकर अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जो खबर दी है, उसके अनुसार ये हत्या का मामला हो सकता है जो अवैध संबंध में किया गया हो. आपको बता दें कि दो दिन पहले खबर आयी थी कि एक घर में आग लगने से दो बच्चियों समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी. मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि हादसा रामकृष्णपुर थाना क्षेत्र के वेंकटपुर गांव में हुआ है. जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया.

Also Read: तेलंगाना: घर में लगी भीषण आग, दो बच्चों समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत
किनकी मौत हुई

मकान में आग लगने की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को पहले दी जिसके बाद वहां प्रशासन के लोग फौरन पहुंचे. पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी उसके अनुसार हादसे में मकान मालिक शिवय्या (50) और उसकी पत्नी पद्मा (45) की मौत हो गयी. इनके अलावा हादसे में पद्मा की भतीजी मोनिका (23), मोनिका की दो बेटी और एक रिश्तेदार की भी जान चली गयी.

घर के अंदर मिले थे 6 शव

आग की जानकारी जैसे ही फैली प्रशासन के लोग वहां पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग की वजह से पूरा घर जलकर खाक हो गया था. पुलिस ने बताया कि घर के अंदर 6 लोगों की लाश बरामद की गयी. पुलिस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version