गैस सिलिंडर के दाम पर तो बोले पेट्रोलियम मंत्री, डीजल पेट्रोल के सवाल पर साधी चुप्पी

Dharmender Pradhan On Fuels Price hike: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को यहां कहा कि घरेलू गैस सिलिंडर के बढ़ते दाम को मौसम से जोड़ दिया. बोले-दाम सर्दी के कारण बढ़े. जैसे-जैसे यह घटेगी गैस के दाम भी कम होंगे. हालांकि डीजल-पेट्रोल के सावल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. दो दिन के दौरे पर आए मंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे.

By संवाद न्यूज | February 27, 2021 2:20 PM
  • सर्दी के कारण बढ़ रहे गैस सिलिंडर के दाम: पेट्रोलियम मंत्री

  • डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम पर मंत्री ने साधी चुप्पी

  • धर्मेंद्र प्रधान ने किया काशी विश्वनाथ का दर्शन

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को यहां कहा कि घरेलू गैस सिलिंडर के बढ़ते दाम को मौसम से जोड़ दिया. बोले-दाम सर्दी के कारण बढ़े. जैसे-जैसे यह घटेगी गैस के दाम भी कम होंगे. हालांकि डीजल-पेट्रोल के सावल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. दो दिन के दौरे पर आए मंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मामला है कि जैसे-जैसे सर्दी कम होगी गैस का दाम भी घटेगा, अभी डिमांड ज्यादा है. वहीं, डीजल-पेट्रोल के मूल्यवृद्धि पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. पत्रकारों से बातचीत के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए. पेट्रोलियम मंत्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद निर्माणाधीन कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया.

Also Read: प्रियंका ने प्रयागराज के नाविकों के लिए भेजे दस लाख रुपये, बालू खनन पट्टा दिलाने के लिए होगी पदयात्रा

पेट्रोलियम मंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं. उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की पूजा-अर्चना की. वह मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने का उनका कार्यक्रम है. रात्रि विश्राम वह डीजल रेल इंजन कारखाने के गेस्ट हाउस में करेंगे. शनिवार को रविदास जयंती के आयोजन में भी शामिल होने सीर गोवर्धन भी जाएंगे.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version