16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली के पटाखों के जलने से पहले ही दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, कल तक सांस के मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार 0-50 को अच्छे, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को संतुलित, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को बहुत गंभीर की श्रेणी में रखा गया है.

दिवाली के पटाखों के जलने से पहले ही दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच गयी है. आज दोपहर 2.21 बजे दिल्ली में वायु की गुणवत्ता का स्तर 339 पर पहुंच गया था.

वायु गुणवत्ता में इसे बहुत खराब की श्रेणी में रखा जाता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार 0-50 को अच्छे, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को संतुलित, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को बहुत गंभीर की श्रेणी में रखा गया है.

Also Read: पेट्रोल 5 रुपये तक सस्ता, मोदी सरकार ने देश को दिया दिवाली गिफ्ट

आज सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आठ बजे 341 पर पहुंच गया था, जो बुधवार शाम चार बजे 314 था. मंगलवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 303 और सोमवार को 281 था. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ ने कहा कि यदि पटाखे छोड़े गए तो पांच तथा छह नवंबर को वायु गुणवत्ता गंभीर हो सकती है, जो सांस के मरीजों के लिए बहुत खतरनाक हो जायेगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें