दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान-बजरंग दल को बैन नहीं किया जायेगा, लेकिन दंगा करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे

कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से यह कहा गया था कि बजरंग दल को बैन किया जायेगा. इसके बाद राजनीति तेज हो गयी थी और कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा था. अब चूंकि मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होना है हिंदुत्व और तमाम ऐसी बातों पर राजनीति तेज हो गयी है.

By Rajneesh Anand | August 16, 2023 5:11 PM
an image

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि अगर हम मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव जीत जाते हैं तो हम बजरंग दल को बैन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन वैसे लोग जो दंगों में शामिल होंगे या ऐसी गतिविधि को बढ़ावा देते हैं उन्हें कतई बख्शा नहीं जायेगा.

कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंग दल को बैन करने की हुई थी चर्चा

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से यह कहा गया था कि बजरंग दल को बैन किया जायेगा. इसके बाद राजनीति तेज हो गयी थी और कांग्रेस को अंतत: बैकफुट पर आना पड़ा था. अब चूंकि मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होना है हिंदुत्व और तमाम ऐसी बातों पर राजनीति तेज हो गयी है. कुछ समय पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने यह कहा था कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां 80 प्रतिशत हिंदू आबादी ही रहती है.


कमलनाथ के साथ कोई मतभेद नहीं

दिग्विजय सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लोग संविधान की शपथ लेकर हिंदुत्व की बात करते हैं उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने अपने और कमलनाथ के संबंधों पर भी सफाई दी और कहा कि कुछ लोग हमारे बीच गलतफहमी पैदा करना चाहते हैं. लेकिन हम वर्षों से साथ काम कर रहे हैं और हमारे बीच कोई दूरी पैदा नहीं होगी.

कमलनाथ का किया बचाव

दिग्विजय सिंह ने ‘हिंदू राष्ट्र’ पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ की टिप्पणियों को लेकर उनका बचाव भी किया. उन्होंने कहा -आप लोगों ने कमलनाथ के बयान को गलत तरीके से पेश किया है. उन्होंने कभी वह नहीं कहा जो आप लोग और भाजपा कह रही है. मैं भाजपा, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की?

हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठा

कुछ पत्रकारों ने आठ अगस्त को कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री की भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की कथित मांग पर कमलनाथ से प्रतिक्रिया मांगी थी. उस वक्त कमलनाथ ने कहा था, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबादी हमारे देश में रहती है. यहां 82 प्रतिशत हिंदू आबादी निवास करती है. यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है. यह बताने वाली बात नहीं है. ये आंकड़े हैं, इसमें अलग से कहने की क्या जरूरत है?

देश को बांटने की कोशिश नहीं होनी चाहिए

प्रेस काॅन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह देश सभी का है, इसलिए मोदी जी और शिवराज जी देश को बांटना बंद करें. देश में शांति स्थापित करें, जिससे विकास होगा. यह पूछने पर कि क्या सत्ता में आने पर कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी, राज्यसभा सदस्य ने कहा, हम प्रतिबंध नहीं लगायेंगे. बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन, जो गुंडे हैं और दंगों में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read: मोदी कैबिनेट का तोहफा, विश्वकर्मा योजना, E-Bus सेवा समेत इन योजनाओं को मंजूरी

Exit mobile version