Loading election data...

जर्मनी के बयान पर दिग्विजय के थैंक्यू से बवाल, कांग्रेस बोली- लोकतंत्र पर आये खतरों से खुद ही निपटना होगा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर ‘संज्ञान लिए जाने के लिए’ जर्मनी के विदेश मंत्रालय का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने धन्यवाद किया है.

By ArbindKumar Mishra | March 30, 2023 7:49 PM
an image

कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. कहा प्रधानमंत्री द्वारा संस्थाओं पर हमले एवं उनकी डराने-धमकाने की राजनीति से देश के लोकतंत्र के समक्ष जो ख़तरे उत्पन्न हुए हैं. उनसे भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को स्वयं ही निपटना होगा.

दिग्विजय सिंह के थैंक्यू पर बवाल के बाद कांग्रेस का आया बयान

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर ‘संज्ञान लिए जाने के लिए’ जर्मनी के विदेश मंत्रालय का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने धन्यवाद किया है. सिंह की टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है.

लोकतंत्र के समक्ष जो खतरे उत्पन्न हुए हैं, उसका निडरता से मुकाबला करेंगे : कांग्रेस

रमेश ने ट्वीट किया, कांग्रेस का स्पष्ट तौर पर मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संस्थाओं पर हमले एवं उनकी डराने धमकाने की राजनीति से हमारे लोकतंत्र के समक्ष जो खतरे उत्पन्न हुए हैं, उनसे भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को स्वयं ही निपटना होगा. कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां निडरता से उनका मुकाबला करेंगी.

Also Read: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस, मानहानि मामले में 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश

दिग्विजय ने क्या किया था ट्वीट

कांग्रेस नेता सिंह ने जर्मनी के विदेश मंत्रालय और डॉयचे वेले के मुख्य अंतरराष्ट्रीय संपादक रिचर्ड वॉकर को राहुल गांधी के उत्पीड़न के जरिए भारत में लोकतंत्र से समझौता करने का संज्ञान लेने के लिए धन्यवाद दिया था. सिंह ने वाकर का एक ट्वीट टैग किया, जिसमें राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता से अयोग्यता पर प्रतिक्रिया देते हुए जर्मन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का एक वीडियो है. साथ ही उन्होंने लिखा, राहुल गांधी को परेशान करके भारत में लोकतंत्र से समझौता किया जा रहा है और इसका संज्ञान लेने के लिए जर्मनी के विदेश मंत्रालय तथा डॉयचे वेले के मुख्य अंतरराष्ट्रीय संपादक रिचर्ड वाकर का शुक्रिया.

राहुल गांधी मामले में जर्मनी ने कहा- इस मुद्दे पर लिया संज्ञान

जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता में कहा, हमने भारत में विपक्षी नेता राहुल गाधी के खिलाफ फैसले और उनकी संसदीय सदस्यता निलंबित किए जाने का संज्ञान लिया है. प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, हमारी जानकारी के मुताबिक, गांधी फैसले को चुनौती दे सकते हैं. तब यह स्पष्ट होगा कि क्या यह फैसला टिक पाएगा और क्या निलंबन का कोई आधार है? प्रवक्ता ने कहा कि जर्मनी को उम्मीद है कि ‘राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही पर न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत’ समान रूप से लागू होंगे.

Exit mobile version