18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dilip Kumar Death Updates : सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी

Dilip kumar Death latest news| Legendary actor dies at the age of 98 live update मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. पीडी हिंदुजा अस्पताल (PD Hinduja Hospital) में उन्होंने सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली. वे पिछले आठ दिनों ने अस्पताल में भर्ती थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने मौत की पुष्टि की है. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड (Bollywood) में शोक की लहर फैल गयी. 'ट्रेजडी किंग' के नाम से जाने जाने वाले दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

लाइव अपडेट

सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी

मुंबई के सांताक्रूज में क्रब्रिस्तान हैं जहां सुपरस्टार दिलीप कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया. उनके शव को कब्र में रखकर मिट्टी डाली गई है.वहीं मुंबई पुलिस के जवानों ने फायर कर दिलीप कुमार को आखिरी सलामी दी है.

अंतिम विदाई देने के लिए फैंस की दिखी भीड़

दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए जुहू कब्रिस्तान में उमड़ा फैंस का हुजूम.

दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ दी जा रहा है अंतिम विदाई

दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ है. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. दिलीप कुमार के शव के अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं.

लीजेंड दिलीप कुमार को दी जा रही है अंतिम विदाई

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए अनिल कपूर भी पहुंचे

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए अनिल कपूर भी उनके आवास पहुंचे हैं. वहीं शाहरुख खान को देखकर सायरा बानो खुद को संभाल नहीं पाई. उनकी तसवीरें सामने आई है.

रणबीर कपूर भी पहुंचे

एक्‍टर रणबीर कपूर भी दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. धर्मेंद और शाहरुख खान भी यहीं मौजूद हैं.

Dilip Kumar Death Updates : सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी
Dilip kumar death updates : सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी 1

दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोग ही होंगे शामिल

दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. दिलीप कुमार के फैमिली फ्रैंड फैजल फारूकी केअनुसार, कोरोना गाडइलाइंस के तहत अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोग ही शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सायरा बानो को सांत्वना दी

मुंबई में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सायरा बानो को सांत्वना दी. वे उनके आवास पर पहुंचे थे. अभिनेता के आवास पर ही मौजूद अभिनेता धर्मेंद्र कहते हैं, ''मैंने आज अपने भाई को खो दिया है. मैं उनकी यादों के साथ दिल में रहूंगा.''

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे शाहरुख खान

दिग्गज अभिनेता और सिनेमा जगत के आइकॉन दिलीप कुमार का बुधवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया. बॉलीवुड के कई सेलेब्‍सउन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए मुंबई में उनके घर भी पहुंचे. शबाना आजमी, विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बाद अब शाहरुख खान पहुंचे हैं. दिलीप और सायरा उन्‍हें अपने बेटे की तरह मानते थे. शाहरुख को देखते ही सायरा बानो खुद को संभाल नहीं पाई और रो पड़ी. शाहरुख ने उन्‍हें संभाला और वहीं उनके साथ जमीन पर बैठ गये.

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे ये सितारे

शबाना आजमी के बाद विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची है. voompla ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है.

इमरान खान ने जताया दुख

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी दिलीप कुमार के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया, दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. मैं परियोजना शुरू होने पर SKMTH के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए अपना समय देने में उनकी उदारता को कभी नहीं भूल सकता. यह सबसे कठिन समय है - पहले 10% धन जुटाने के लिए और पाक और लंदन में उनकी उपस्थिति ने बड़ी रकम जुटाने में मदद की.

लता मंगेशकर ने कहा - यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया...

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्‍होंने एक के बाद कई ट्वीट किये हैं और तसवीरें भी शेयर की है. उन्‍होंने लिखा, यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए.

एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बिमार थे, किसीको पहचान नहीं पाते थे ऐसे वक़्त सायरा भाभीने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूँ और यूसुफ़ भाई कीं आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूँ.

अमिताभ बच्‍चन ने दिलीप कुमार संग शेयर की तसवीर

अमिताभ बच्‍चन ने दिलीप कुमार के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, मेरे आदर्श दिलीप साहब .. खो गए .. पहले कभी नहीं बाद में .. "एक महाकाव्य युग ने पर्दे खींचे हैं .. फिर कभी नहीं होगा" शांति और दुआ...

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची शबाना आजमी

पीएम मोदी ने की सायरा बानो से फोन पर बात

पीएम मोदी ने दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो से फोन पर बात की और उन्‍हें ढांढस बंधाया है. उन्‍होंने ट्वीट करके भी दिग्‍गज अभिनेता के निधन पर दुख जताया है.

लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे दिलीप कुमार : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को बॉलीवुड में एक युग का अंत बताया.केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ हिंदी फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है. यूसुफ़ साहब का शानदार अभिनय, कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था. वह हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि .''

अस्‍पताल से घर के लिए रवाना हुआ द‍िलीप कुमार का पार्थिव शरीर

दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर अस्‍पताल से घर के लिए रवाना हो गया है. इससे जुड़ा वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है.

शाम पांच बजे जूहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होंगे दिलीप कुमार

रामनाथ कोविंद ने कहा- एक युग का अंत

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा, दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया. थेस्पियन का आकर्षण सभी सीमाओं को पार कर गया और उसे पूरे उपमहाद्वीप में प्यार किया गया. उनके निधन से एक युग का अंत होता है. दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

अमिताभ बच्‍चन ने जताया दुख

अमिताभ बच्‍चन ने दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने ट्वीट किया, एक इंस्टीट्यूट चला गया... भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा...उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति... गहरा दुख हुआ.

पीएम मोदी ने जताया शोक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जायेगा. उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये थे. उनका निधन हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है.

दिलीप कुमार ने फिल्म ज्वार भाटा से शुरू किया फिल्मी सफर

दिलीप कुमार की फिल्मी करियर की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी. इस फिल्म से उन्हें कोई पहचान नहीं मिली. कुछ और असफल फिल्मों के बाद 1947 में जुगनू फिल्म में उन्होंने नूरजहां के साथ अभिनय किया, जो बॉक्स ऑफिस पर उनकी पहली बड़ी हिट बन गई. उनकी अगली प्रमुख हिट 1948 की फिल्में शहीद और मेला थीं.

पाकिस्तान ने दिया था सर्वोच्च नागरिक सम्मान

दिलीप कुमार का जन्म 1922 में पेशावर में हुआ था. उनके पिता का व्यापार नासिक के पास भी था. आजादी के बाद उनका परिवार भारत में रह गया. दिलीप कुमार के फैन्स न केवल भारत में हैं, बल्कि विदेशों में भी उनके करोड़ों फैन्स हैं. पाकिस्तान ने 1998 में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया था.

60 सालों तक रहा फिल्मी दुनिया ने नाता

दिलीप कुमार ने करीब 60 साल तक भारतीय फिल्मों में काम किया है. उन्होंने मुगल ए आजम, नया दौर, अंदाज, यहूदी, मधुमति, लीडर, क्रांति, सौदागर जैसी बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था. इन्हें फिल्म इंडस्ट्री का पहला खान भी कहा जाता है.

जुहू कब्रिस्तान में किया जायेगा सुपुर्दे खाक

दिलीप कुमार को आज मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जायेगा. दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) लगातार फैंस को उनका हेल्थ अपडेट देती रहती थी. उन्होंने कई बार दिलीप कुमार के लिए दुआ मांगने वाले फैन्स को शुक्रिया कहा था.

फैजल फारूकी ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी

दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर उनके मित्र फैजल फारूकी ने उनके निधन की सूचना दी. उन्होंने लिखा कि भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब के निधन की घोषणा करता हूं. हम ईश्वर की ओर से हैं और उसी की ओर लौटते हैं

नहीं रहे मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार

मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. पीडी हिंदुजा अस्पताल (PD Hinduja Hospital) में उन्होंने सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली. वे पिछले आठ दिनों ने अस्पताल में भर्ती थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने मौत की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें