मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक के निशाने पर आये समीर वानखेड़े की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के बाद अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हल्दर रविवार (31 अक्टूबर) को एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे. समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने मीडिया को बताया कि आयोग के वाइस चेयरमैन उनके घर आये थे. उन्होंने समीर के जाति प्रमाण पत्रों की जांच की. क्रांति ने कहा कि आयोग के उपाध्यक्ष ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स देखना चाहते थे.
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े की पत्नी ने कहा कि आयोग ने उनके पति के दस्तावेज देख लिये हैं. अब मामले की जांच शुरू होगी और जवाब उन लोगों को देना होगा, जो अब तक समीर वानखेड़े के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे थे. क्रांति रेडकर वानखेड़े ने पत्रकारों को बताया कि उनके पति समीर वानखेड़े और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा खतरे में है.
Also Read: आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद चर्चा में अजय देवगन की ये हीरोइन, NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े से है संबंध
क्रांति ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले तीन लोगों ने उनके घर की रेकी की थी. वे लोग अपने घर का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपेंगे. क्रांति ने मांग की कि उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये. ज्ञात हो कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि मुस्लिम होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी हुई है.
Mumbai: National Commission for Scheduled Castes Vice Chairmen Arun Haldar visits the residence of NCB officer Sameer Wankhede who is in-charge of the investigation in the drugs-on-cruise-case pic.twitter.com/HmpgbzM8v6
— ANI (@ANI) October 31, 2021
नवाब मलिक ने बाद में यह भी आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी उगाही गिरोह चला रहा है. धीरे-धीरे नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर व्यक्तिगत हमला शुरू कर दिया. इसके बाद एनसीबी ऑफिसर वानखेड़े की शादी से लेकर उनकी दिवंगत मां, उनके रिटायर्ड पिता, बहन के अलावा समीर की शादी तक के विवाद खड़े किये.
नवाब मलिक के आरोपों और एक गवाह के मीडिया में आये बयान के आधार पर समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. एनसीबी के विजिलेंस डिपार्टमेंट के चीफ ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी मामले की जांच कर रही है. हालांकि, आर्यन की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाने वाला प्रभाकर सैल अब तक एनसीबी जांच टीम के सामने नहीं आया है.
Posted By: Mithilesh Jha