Jammu Kashmir Election 2024 : विस्थापित कश्मीरियों के लिए चुनाव आयोग ने की खास व्यवस्था

Jammu Kashmir Election 2024 : चुनाव आयोग ने विस्थापित कश्मीरियों के लिए 24 मतदान केंद्र स्थापित किए. इनके लिए खास व्यवस्था की गई है.

By Amitabh Kumar | August 24, 2024 1:52 PM
an image

Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारी चुनाव आयोग की ओर से की जा रही है. आयोग ने आगामी चुनावों में कश्मीर से विस्थापित हुए लोगों के मतदान की सुविधा के लिए जम्मू, उधमपुर और नयी दिल्ली में 24 विशेष मतदान केंद्र बनाए हैं. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के. पोल ने जानकारी दी.

विस्थापित लोग कैसे कर सकते हैं मतदान?

पांडुरंग ने बताया कि कश्मीर घाटी से विस्थापित होकर दिल्ली,जम्मू और उधमपुर में रह रहे लोगों को ‘फॉर्म-एम’ नहीं भरना होगा. लोकसभा चुनावों में भी ऐसी प्रक्रिया की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में रह रहे कश्मीरी विस्थापितों जिन्होंने चुनाव में ईवीएम के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से वोट डालने का विकल्प चुना है वे 24 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. जम्मू में 19, उधमपुर में 1 और दिल्ली में 4 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

क्या वोट करने के लिए फॉर्म-एम भरना जरूरी है?

सीईओ पांडुरंग ने बताया कि लोकसभा चुनावों के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था. इसके अनुरूप इन मतदाताओं के लिए फॉर्म-एम भरने की पूर्व अनिवार्यता को हटा दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर में कब होंगे मतदान?

जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 3 चरण में मतदान करवाए जाएंगे. पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर जबकि तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा. चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
(इनपुट पीटीआई)

Read Also : Jammu Kashmir Election 2024: कश्मीरी पंडितों को क्या मिला और कितनी बदली सियासत? खास होगा जम्मू-कश्मीर में चुनाव

Exit mobile version