Loading election data...

Diwali 2024: दिवाली पर LAC में शांति और सौहार्द, भारत-चीन के सैनिकों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाई

Diwali 2024: दिवाली के अवसर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच आपसी शांति और सौहार्द का माहौल दिखा. एलएसी में दोनों पक्ष ने एक-दूसरे का मिठाईयां बांटी.

By ArbindKumar Mishra | October 31, 2024 6:05 PM
an image

Diwali 2024: दिवाली के अवसर पर गुरुवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) समेत कई सीमाओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. पूर्वी लद्दाख में डेमचोक एवं देपसांग में दो टकराव वाले बिंदुओं पर दोनों देशों की सेनाओं की वापसी के एक दिन बाद यह पारंपरिक प्रथा देखी गयी. इस सहमति से चीन और भारत के संबंधों में मधुरता आई है.

सोशल मीडिया में छायी तस्वीरें

दिवाली के मौके पर एलएसी पर भारत और चीन के बीच दोस्ती दिखी. दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए. सोशल मीडिया में इस समय भारत और चीन के सैनिकों के बीच दिवाली मनाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Also Read: PM Modi Diwali Celebration: पीएम मोदी का लुक हुआ वायरल, कच्छ में जवानों संग मनाई दिवाली

कई सीमाओं पर सैनिकों के बीच मिठाईयों का आदान-प्रदान

दिवाली के अवसर पर एलएसी के साथ कई सीमाओं पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. आदान-प्रदान एलएसी सहित पांच बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) बिंदुओं पर हुआ.

डेमचोक और देपसांग से पीछे हटे सैनिक

भारत और चीन के सैनिकों ने दो टकराव वाले बिंदुओं पर पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी. पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और कमांडरों के बीच गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा कि पिछले कई हफ्तों की बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और इससे 2020 के मुद्दों का समाधान निकलेगा.

Exit mobile version