11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC: दिवाली-छठ के मौके पर रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात, यहां देखें पूजा स्पेशल ट्रेन की लिस्ट

स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलाया जाएगा. यहां, हम आपको कुछ स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके टिकट आप घर बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं.

दिवाली और छठ पूजा पर अगर आप बिहार, उत्तर प्रदेश या झारखंड जानें की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, दिवाली और छठ पूजा को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हैं और ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. इस बीच रेलवे ने त्योहार स्पेशल कई ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इनमें ज्यादतर ट्रेन राजधानी दिल्ली और मुंबई से चलाए जाने हैं.

दिवाली और छठ को लेकर ट्रेनों में बुकिंग की लिस्ट लगातार बढ़ रही है. यात्रियों की वेटिंग लिस्ट 300 से अधिक तक देखी जा रही है. इन्हें देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलाया जाएगा. यहां, हम आपको कुछ स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके टिकट आप घर बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं.

Also Read: Festival Special Train: बिहार-दिल्ली के बीच छठ पूजा के लिए एक और स्पेशल ट्रेन, जानें रूट व शेड्यूल…
यहां देखें स्पेशल ट्रेनों‍ की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 04012/ 04011 (नई दिल्ली-दरभंगा) पूजा स्पेशल ट्रन को 17 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलाई जाएगी.

  • ट्रेन नंबर 03317/ 03318 (धनबाद- सीतामढ़ी) पूजा स्पेशल ट्रेन को 22 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलाई जएगी. यह ट्रेन धनबाद से सीतामढ़ी के बीच प्रत्येक शनिवार और रविवार को चलाई जाएगी.

  • ट्रेन नंबर 04040/04039 (नई दिल्ली- बरौनी) पूजा स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चालई जाएगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से बरौनी के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी.

  • ट्रेन नंबर 04040 नई दिल्ली से बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04039 बरौनी स्टेशन से नई दिल्ली के लिए ये स्पेशल ट्रेन 19 अक्तूबर से 12 नवंबर तक हर बुधवार और शनिवार को चलेगी।

  • ट्रेन नंबर 04022/04021 (आनंद विहार-सहरसा) पूजा स्पेशल ट्रेन को 22 अक्टूबर को आनंद विहार से चलाई जाएगी. वही 23 अक्टूबर को सहरसा से चालई जाएगी.

  • ट्रेन नंबर 04068/04067 (नई दिल्ली-सहरसा) पूजा स्पेशल को 21 अक्टूबर से नई दिल्ली से सहरसा के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से 21, 26 और 29 अक्टूबर से चलेगी. जबकि, 22, 27 और 30 अक्टूबर को सहरसा से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.

  • ट्रेन नंबर 01025/ 01026 (दादर-बलिया) पूजा स्पेशल ट्रन को 3 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक समोवार, बुधवार, और शुक्रवार को दादर टर्मिनल से बलिया के लिए चलई जाएगी. वहीं. बलिया से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दादर के लिए चलाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें