20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Fireworks Accident : केरल में उत्सव के दौरान आतिशबाजी के कारण दुर्घटना, 150 से अधिक घायल, 8 गंभीर

Diwali Fireworks Accident : केरल में मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी के कारण दुर्घटना हो गई जिसमें 150 से अधिक लोग घायल हो गए. जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी

Diwali Fireworks Accident : दिवाली के त्योहार के दौरान केरल से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां सोमवार देर रात को नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी की वजह से दुर्घटना हुई जिसमें 150 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुर्घटना वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी भंडारण केंद्र में आग लगने के कारण हुई. दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई. हादसे की सूचना के बाद जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का जायजा लिया.

Read Also : Diwali 2024 : दीपों से जगमगाया अमेरिका का व्हाइट हाउस, नहीं पहुंचीं कमला हैरिस, जो बाइडेन ने दी बधाई

घायल हुए लोग 80 प्रतिशत तक झुलस गए

जिलाधिकारी ने हादसे को लेकर बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए लोग 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है. घटनास्थल से नमूने एकत्र कर लिए गए हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती जांच के अनुसार, जिस जगह आतिशबाजी की जा रही थी, वह स्थान और पटाखा भंडारण केंद्र आस पास ही हैं.

जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा संबंधी सावधानियां नहीं बरती गई जिसकी वजह से हादसा हो गया. दोनों स्थानों के बीच कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखने की शर्त का पालन नहीं किया गया था. पटाखों के भंडारण के लिए भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी.

(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें