Loading election data...

Diwali Gift: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में हुई इतनी वृद्धि

Diwali Gift: अनुराग ठाकुर ने बताया कि अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 से 31 प्रतिशत हो गया है. महंगाई भत्ते में यह वृद्धि एक जुलाई से प्रभावी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 4:43 PM
an image

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली के अवसर महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में तीन प्रतिशत की वृद्धि करके शानदार दिवाली गिफ्ट दिया है. यह घोषणा आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद की.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 से 31 प्रतिशत हो गया है. महंगाई भत्ते में यह वृद्धि एक जुलाई से प्रभावी होगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि की थी जिससे उनका डीए 17 से 28 प्रतिशत हो गया था.


Also Read: कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरा होने के बावजूद 25 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाए टीके : डॉ वीके पॉल

गौरतलब है कि कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि को लंबित कर दिया गया था. जनवरी 2020 से महंगाई भत्ते में वृद्धि को रोका गया था, जिसे जुलाई 2021 में बहाल किया गया.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनकर्मियों को लाभ मिलेगा. इससे केंद्र सरकार पर 9,488 करोड़ का भार पड़ेगा.

सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों को उनके टीए, पीएफ और ग्रेज्युटी में भी लाभ मिलेगा. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी उपाय किये हैं. उन्होंने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी दी.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version