राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के बच्चों ने कहां से की पढ़ाई ? जानें परिवार के बारे में खास बात
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री घोषित की गईं जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं. जानें दीया कुमारी के परिवार के बारे में खास बातें और कितने पढ़े-लिखे हैं उनके बच्चे...
राजस्थान की नई उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार शाम सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया. सचिवालय स्थित कार्यालय में दीया कुमारी ने शाम को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कार्यभार संभाला जिसकी तस्वीर सामने आई है. दीया कुमारी का नाम जबसे उपमुख्यमंत्री के तौर पर आया है उनके बारे में लोग गूगल में सर्च करने लगे हैं. तो आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में खास बातें…दीया कुमारी के तीन बच्चे हैं. दीया कुमारी के बच्चों की बात करें तो राजस्थान की नई उपमुख्यमंत्री के दो बेटे और एक बेटी हैं. दोनों बेटों का नाम क्रमश: पद्मनाभ सिंह और लक्ष्यराज सिंह है. वहीं बेटी का नाम गौरवी सिंह है. पद्मनाभ सिंह सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव नजर आते हैं. इंस्टाग्राम में वे Sawai Padmanabh Singh के नाम से हैं. pachojaipur के नाम से सर्च करने पर उनका अकाउंड आपके सामने आ जाएगा.
पद्मनाभ सिंह हैं बहुत हीं हैंडसम
पद्मनाभ सिंह की बात करें तो वो बहुत ही हैंडसम हैं. उनकी सोशल मीडिया की तस्वीर पर लोग लगातार प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं. 23 साल के पद्मनाभ सिंह दुनिया के टॉप टेन एलिजिबल बैचलर्स में आते हैं. पद्मनाभ सिंह जयपुर के शाही परिवार के 303वें वंशज हैं. उन्होंने अजमेर के मोयो कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वे हॉयर एजुकेशन के लिए इंग्लैंड चले गये. पद्मनाभ ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स का कोर्स किया है.
Also Read: Rajasthan Politics: दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को क्यों बनाया गया डिप्टी सीएम, जानें कारणदीया कुमारी की बेटी गौरवी ने कहां से की पढ़ाई
दीया कुमारी की बेटी गौरवी की है. गौरवी कुमारी मां और भाइयों की लाडली हैं जिसकी खूबसूरती की चर्चा होती ही रहती है. गौरवी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क से पढ़ाई की हैं. वह मीडिया और कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हैं. गौरवी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहतीं हैं. यहां उनके फॉलोवर्स लाखों में हैं. वह अक्सर खूबसूरत राजस्थानी परिधान में नजर आ जातीं हैं.
Also Read: Rajasthan Deputy CM: दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्करजयपुर राजघराने की ‘राजकुमारी’ हैं दीया कुमारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान जयपुर राजघराने की ‘राजकुमारी’ दीया कुमारी की खूब चर्चा सुनने को मिली. वह राजसमंद सीट से बीजेपी की सांसद थीं. पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले की विद्याधर नगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. इस सीट से उन्होंने जीत दर्ज की और प्रदेश की उपमुख्यमंत्री के पद पर काबिज हुईं.
Also Read: Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में नए ‘कप्तान’ भजनलाल, दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा बने डिप्टी सीएमकौन है दीया कुमारी?
दीया कुमारी की बात करें तो वह 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गईं. 51 वर्षीय दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं. भवानी सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 10वीं पैराशूट रेजिमेंट के पैरा कमांडो के लेफ्टिनेंट कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर के रूप में गौरव हासिल किया था. दीया कुमारी कई स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं.