डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति की ओर से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पार्टी ने कार्रवाई की है. आज यानी रविवार को डीएमके ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. खबर है कि उन्हें आपत्तिजनक टिप्पणी मामले को लेकर गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बता दें, डीएमके प्रवक्ता ने बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद पार्टी ने यह कार्रवाई की है. बता दें, एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने खुशबू सुंदर के ऊपर टिप्पणी की थी.
बीजेपी नेता ने लगाई फटकार
भारतीय जनता पार्टी की नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने रविवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एक पदाधिकारी को उनके खिलाफ की गई कथित भद्दी टिप्पणियों के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले को खुद उठाएगी. वह स्वयं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य हैं. खुशबू ने ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाया और बाद में भावुक को होकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक ने घोषणा की कि वह अपने पदाधिकारी शिवाजी कृष्णमूर्ति को दल का अनुशासन तोड़ने और बदनाम करने पर पार्टी से बर्खास्त किया जा रहा है. इस मुद्दे पर ट्वीट करने के कुछ घंटों बाद एक संवाददाता सम्मेलन में खुशबू निराश और पूरे समय भावुक नजर आईं. खुशबू ने कहा कि वह पहले ही इस मामले को तमिलनाडु राज्य महिला आयोग के समक्ष उठा चुकी हैं.
सीएम स्टालिन को कुछ बोलने का साहस नहीं- खुशबू
अपने ट्वीट के जरिये डीएमके अध्यक्ष शिवाजी कृष्णमूर्ति की कथित टिप्पणी पर बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर कहती हैं, जब उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं होगा, तो वे बदनामी और चरित्र हनन के इस स्तर तक गिर जाएंगे. मैं चाहती थी सीएम एमके स्टालिन इस मामले पर कुछ बोले, लेकिन मुझे पता है कि उनमें बोलने की हिम्मत नहीं होगी. शिवाजी कृष्णमूर्ति पार्टी सदस्य होने के भत्तों का आनंद लेता रहेगा क्योंकि डीएमके के लोग बंद दरवाजों के पीछे इस तरह की बातचीत का आनंद लेते हैं.
#WATCH | Khushbu Sundar, BJP leader and member of National Commission for Women (NCW) on DMK speaker Sivaji Krishnamurthy's alleged remarks on her, says "When they do not have anything to say, they will stoop to this level of maligning and character assassination. I wanted CM MK… pic.twitter.com/kvYKuNOPcA
— ANI (@ANI) June 18, 2023
एम करुणानिधि जैसे नेता का भी कर रहे अपमान- खुशबू
शुशबू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कृष्णमूर्ति का एक वीडियो साझा करते हुए कहा भद्दी टिप्पणियां द्रमुक में प्रचलित राजनीतिक संस्कृति को दर्शाती हैं. उन्होंने प्रदेश के सीएम एमके स्टालिन को टैग करते हुए कहा, उस दल में उनके जैसे कई हैं जिन्हें महिलाओं को गालियां देने, उन पर भद्दी टिप्पणी करने से नहीं रोका जाता और संभवत: उन्हें अधिक अवसर देकर पुरस्कृत किया जाता है. खुशबू ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को टैग करते हुए यह भी कहा कि उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं है कि वह न केवल मेरा अपमान कर रहे हैं, बल्कि आपका और आपके पिता जैसे महान नेता का भी अपमान कर रहे हैं.
भाषा इनपुट से साभार