Delhi Metro News: दिवाली पर जानिए कब टर्मिनल स्टेशनों से निकलेगी दिल्ली मेट्रो की अंतिम ट्रेन
Delhi Metro दीपावली और होली के मौके पर दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाओं के समय में बदलाव करता है. होली के दौरान सुबह के समय तो दिवाली के दिन रात के समय ही सेवाओं को बंद किया जाता है. इस बार भी दिपावली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं रात 10 बजे तक ही देगा. रात 10 बजे अंतिम ट्रेन टर्मिनल से निकलेगी.
Delhi Metro News दीपावली और होली के मौके पर दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाओं के समय में बदलाव करता रहा है. होली के दौरान सुबह के समय तो दिवाली के दिन रात के समय सेवाओं को बंद और रूटीन में बदलाव किया जाता है. इस बार भी दिपावली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं रात 10 बजे तक ही देगा. रात 10 बजे अंतिम ट्रेन टर्मिनल से निकलेगी.
दिल्ली मेट्रो ने इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि दिवाली के अवसर पर 4 नवंबर को अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा ग्रीन लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी. दिवाली को लेकर अंतिम मेट्रो के टाइमिंग की जानकारी देते हुए डीएमआरसी ने एक ट्वीट भी किया है. जानकारी दी गई है कि ग्रीन लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार होगी.
Last Metro train service will start at 10 pm from terminal stations of all Metro Lines except Green Line (from Inderlok/Kirti Nagar to Bahdurgarh) on account of Diwali tomorrow: Delhi Metro Rail Corporation pic.twitter.com/YmTBLwazBG
— ANI (@ANI) November 3, 2021
साथ ही डीएमआरसी ने लोगों से मास्क पहनकर ही मेट्रो में प्रवेश करने के निर्देश दिए हैं. बीते कुछ समय से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन, डीएमआरसी ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. इससे पहले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए थे.
बता दें कि देशभर में कल दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली के बाजारों में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शहर के लोग दिल्ली की शॉपिंग करने में जुटे हुए हैं. वहीं, दिल्ली सरकार ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लोगों से तय समय तक केवल ग्रीन फटाखे फोड़ने की अपील की है. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से बाजारों में दीवाली की खरीदारी करते समय कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की है. साथ ही याद दिलाते हुए कहा कि पिछले साल इसी समय लोग बाहर निकलकर शॉपिंग कर रहे थे, जिसके बाद हालात बिगड़े. इस बार कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो.
Also Read: अब मैन्युफैक्चरिंग डेट से 12 महीने तक लगाई जा सकेगी कोविड वैक्सीन, भारत बायोटेक ने दी जानकारी