New Rule For Two Wheeler: टू-व्हीलर में पीछे बैठे शख्स से की बात तो खैर नहीं… भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना
New Rule For Two Wheeler: अगर आप भी बाइक चलाने के दौरान पीछे बैठे हुए शख्स से बात करते है तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ लें. क्योंकि इस आदत के कारण आपका भारी भरकम चालान कट सकता है. इस राज्य में ड्राइव करते समय पीछे बैठे व्यक्ति से बात करना दंडनीय अपराध माना गया है. इसको लेकर नया नियम भी बन गया है.
New Rule For Two Wheeler: बाइक ड्राइव के दौरान अगर आपको पीछे बैठे व्यक्ति से बात करने की आदत है तो इसे फौरन बदल दीजिए. क्योंकि ऐसा नहीं करने पर आपका भारी चालान भी कट सकता है. सुनने में यह भले ही थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन यह सच है. अगर बाइक चलाने के दौरान आप पीछे बैठे शख्स से बातचीत करते हैं तो आपको भारी भरकम चालान भरना होगा. जी हां, भारत के इस राज्य में बाइक पर घूमने वालों के लिए एक नया नियम जारी किया है. नये नियम का कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है.
रोड सेफ्टी के लिए बनाया गया नया नियम
बता दें, केरल मोटर वाहन विभाग एक नया नियम बनाया है. इस नियम के तहत अगर बाइक राइडिंग के समय कोई पीछे बैठे शख्स के बात करता है तो पुलिस आपके ऊपर भारी भरकम चालान जारी कर सकती है. केरल पुलिस ने यह नया नियम खासकर उन लोगों के लिए बनाया है जो दो पहिया वाहन चलाने के दौरान पीछे बैठे शख्स से बातचीत करते रहते हैं. इस कारण कभी कभी बड़ा हादसा भी हो जाता है. ऐसे में केरल पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए नया नियम बनाया है.
नियम तोड़ने वालों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना!
केरल के आरटीओ ने नये नियम को सख्ती से लागू करने का निर्देश जारी किया है. केरल पुलिस का तर्क है कि बाइक ड्राइव करते समय पीछे बैठे शख्स के बातचीत के दौरान ड्राइव पर पूरा ध्यान नहीं आ पाता है. इस कारण कई बार बड़ा हादसा भी हो जाता है. इस कारण केरल पुलिस इस नियम को लेकर सख्त है. हालांकि इस नियम को तोड़ने वाले पर पुलिस क्या जुर्माना लगाएगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. लेकिन, केरल में मोटर वाहन विभाग इस नियम को लेकर सख्त है. एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि दोपहिया वाहन सवारों का ध्यान उस भटक जाता है जब पीछे बैठे शख्स से वो बातचीत में लगा रहता है. इससे सड़क पर क्विक रिस्पांस देने में देरी हो जाती है जिससे हादसे का खतरा बना रहता है.
हर साल केरल में कितने हादसे होते हैं
केरल पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल केरल में सड़क हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है. हर साल केरल में 4 हजार से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर…
साल हादसे मौत घायल
2016 39420 4287 44108
2017 38470 4131 42671
2018 40181 4303 45458
2019 41111 4440 46055
2020 27877 2979 30510
2021 33296 3429 40204
2022 43910 4317 49307
2023 48091 4080 54320
2024 21581 1715 24146
(2024 में मई तक के आंकड़े हैं)
दो पहिया वाहन से कितने हुए हादसे
इनमें से सिर्फ बाइक के एक्सिडेंट की बात करें तो हर साल 1000 से ज्यादा लोगों की मौत बाइक दुर्घटना में हो रही है. एक नजर डालते हैं आंकड़ों पर…
साल हादसा मौत कुल घायल
2023 14162 1237 16108
2022 13334 1288 15189
2021 10154 1069 11634
Also Read: Kargil Vijay Diwas: कारगिल में कल पीएम मोदी करेंगे विस्फोट, बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग
संसद में बढ़ा बवाल तो स्पीकर ने कह दी ये बड़ी बात, देखें Video