14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपीआई किट पहने इस डॉक्टर ने किया ऐसा डांस, यहां देखें VIDEO

कोरोना महामारी में तनाव के बीच असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर का डांस वीडियो सामने आया है.

गुवाहाटी: कोरोना महामारी में तनाव के बीच असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर का डांस वीडियो सामने आया है. वीडियो में पीपीआई किट पहना डॉक्टर बॉलीवुड गाना क्यों लम्हें खराब करें सहित कई अन्य गानों पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में डॉक्टर बॉलीवुड गानों पर शानदार मूव करता नजर आ रहा है.

डॉक्टर्स के लिए तनाव भगाने का अच्छा जरिया

कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन वॉरियर्स में सबसे पहला नाम आता है डॉक्टर्स का. डॉक्टर्स का काम सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है. उन्हें कोरोना मरीजों के सबसे ज्यादा नजदीक रहना होता है. संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा उन्हीं पर होता है. काम के घंटे भी निर्धारित नहीं हैं.

कभी-कभी दो कई दिनों तक लगातार काम करना पड़ रहा है. ऐसे में डॉक्टर्स मरीजों का इलाज करने के दौरान खुद को तनावरहित रखने के लिए नया-नया तरीका निकाल रहे हैं.

घुंघरू सॉंग पर डांस करते नजर आये थे डॉक्टर्स

ऐसा ही एक और वीडियो असम से ही सामने आया था. यहां भी एक अस्पताल में पीपीआई किट पहने डॉक्टर ऋतिक रोशन और टाईगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर का लोकप्रिय गाना कि घुंघरू टूट गए पर परफॉर्म करते नजर आए थे. डॉक्टर के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस डॉक्टर का नाम डॉ. अरूप सेनापति है.

डॉ. सेनापति के डांस का ये वीडियो डॉ. फैजान अहमद नाम के ट्विटर यूजर ने सबसे पहले शेयर किया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. ट्विटर यूजर्स डॉ. सेनापति के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं.

तनाव कैसा भी हो, डांस बहुत काम आता है

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब डॉक्टर्स का डांस वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी, विशेषकर कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में बहुत सारी महिला डॉक्टरों का वीडियो भी सामने आया था जिसमें वे डांस करती नजर आ रही हैं. पीपीआई किट पहने कई डॉक्टर्स ब्रेक डांस करते नजर आये थे. जब अस्पताल में काफी तनाव भरा माहौल होता है.

बहुत सारी नकारात्मकता होती है, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खुद को तरोताजा बनाए रखने में डांस काफी काम आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें