15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के डॉक्टर हमारे लिए प्रेरणा, मैं उनको 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से धन्यवाद कहता हूं : पीएम नरेंद्र मोदी

मैं 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से आज डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हमारे देश के डॉक्टर्स ने कोरोना काल में जिस तरह देश की सेवा की है वह दूसरों के लिए प्रेरणा है.

मैं 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से आज डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हमारे देश के डॉक्टर्स ने कोरोना काल में जिस तरह देश की सेवा की है वह दूसरों के लिए प्रेरणा है.

हमारे डॉक्टरों के ज्ञान और अनुभव ने हमें कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मदद की है. डॉक्टरों की सेवा की वजह से ही हम कोरोना वायरस से मजबूती के साथ लड़ सकें हैं और लड़ रहे हैं. हमारे देश में पहले मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की उपेक्षा की गयी थी, जिसकी वजह से हमारे देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सीमित थे.

लेकिन इस वर्ष हमने स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को दोगुना कर दिया है. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की एक क्रेडिट गारंटी स्कीम लायी गयी है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है.

हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी है. कोरोना वायरस की पहली लहर के वक्त 15 हजार करोड़ रुपये स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दिये गये थे. पीएम मोदी ने कहा कि यह समय यह भी सुनिश्चित करने का है कि आपके काम का, आपके वैज्ञानिक अध्ययन का दुनिया संज्ञान ले और आने वाली पीढ़ी को उसका लाभ भी मिले. इसके लिए यह जरूरी है कि कोरोना काल के अनुभवों का दस्तावेज तैयार हो, यह मानवता की सेवा होगा.

गौरतलब है कि पूरे कोरोना काल में डॉक्टर्स ने जिस तरह दिन रात मरीजों की सेवा की है वह उल्लेखनीय है , यही वजह है कि आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञता के भाव प्रकट कर रहा है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें