17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या अभी भी PUBG खेलती है सीमा हैदर? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप!

जी हां, हम बात कर रहे है सीमा हैदर और सचिन मीणा की. दोनों की प्रेम कहानी देशभर में चर्चा का विषय बनी. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा का प्रेम-प्रसंग पबजी खेलने के दौरान ही शुरू हुआ था. अब जब उनसे पुछा गया कि क्या वो अभी भी PUBG खेलती है तो सुनिए उन्होंने क्या कहा...

Undefined
क्या अभी भी pubg खेलती है सीमा हैदर? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप! 6

ऑनलाइन गेम्स, खेलने के फायदे और नुकसान दोनों है. कई लोग इससे पैसा कमाते भी है और कई लोगों को अपनी जेब खाली भी करणी पड़ती है. मोबाईल की बुरी लत भी कई बार इन गेम्स की वजह से लगती है. लेकिन, बीते कुछ सालों में एक ऑनलाइन गेम बहुत ही चर्चा में रहा है. खेल का नाम ‘पबजी’, युवाओं में इस खेल के प्रति बहुत ही ज्यादा रुचि देखने को मिली है. लेकिन, बीते एक साल में यह खेल इस वजह से चर्चा में रहा क्योंकि पड़ोसी देश पाकिस्तान की एक लड़की पबजी खेलने के दौरान एक भारतीय लड़के को दिल दे बैठी और सरहद पार कर आ गई.

Undefined
क्या अभी भी pubg खेलती है सीमा हैदर? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप! 7

जी हां, हम बात कर रहे है सीमा हैदर और सचिन मीणा की. दोनों की प्रेम कहानी देशभर में चर्चा का विषय बनी. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा का प्रेम-प्रसंग पबजी खेलने के दौरान ही शुरू हुआ था. खबरें ये सामने आ रही है कि साल 2019-20 में जिस समय कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा था, उस दौरान पाकिस्तान की सीमा और भारत के सचिन मीणा की पबजी खेलते समय मुलाकात हुई थी.

Undefined
क्या अभी भी pubg खेलती है सीमा हैदर? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप! 8

बता दें कि उस वक्त जब उनकी दोस्ती हुई तो दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए थे और दोनों की कॉल पर बातचीत होने लगी थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और यह पबजी खेल प्यार का मेल बन गया. कहा जाता है कि इसके बाद सीमा हैदर और सचिन ने मिलने का फैसला किया और नेपाल में मिलने का प्लान बनाया था और वहां दोनों ने मुलाकात की. इस जोड़े का दावा है कि नेपाल में एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली थी.

Undefined
क्या अभी भी pubg खेलती है सीमा हैदर? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप! 9

फिर सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते नोएडा आ गईं. सीमा यहां सचिन मीणा के साथ फिलहाल रह रही हैं. जब यह मामला प्रकाश में आया तो मीडिया ने भी जमकर उनका कवरेज किया. इसी दौरान एक इंटरव्यू में उनसे पुछा गया कि क्या वो अभी भी PUBG खेलती हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने जो जवाब दिया उससे सभी चौंक गए.

Undefined
क्या अभी भी pubg खेलती है सीमा हैदर? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप! 10

आज तक के अनुसार, उन्होंने अपने जवाब में कहा कि अब वे ये गेम नहीं खेलतीं है. सीमा का कहना है कि अब वो सचिन के साथ हैं, अब गेम खेलने की जरूरत नहीं और न ही अब टाइम मिलता है. जानकारी यह भी हो कि फिलहाल सीमा और सचिन दोनों मिलकर इन दिनों यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छी इनकम भी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें