18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, फिर भी नहीं बची अब्दुल्ला की जान

दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उड़ान 6ई-1736 का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है. बताया जा रहा है कि विमान को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उसका मार्ग परिवर्तन कर कराची की ओर मोड़ दिया गया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दोहा जा रहे, इंडिगो एयरलाइन के एक विमान को, एक यात्री की तबियत खराब हो जाने के बाद रविवार रात को मार्ग परिवर्तन कर कराची में उतारा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान के कराची में उतरने के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि नाइजीरियाई मूल के नागरिक अब्दुल्ला (करीब 60 वर्ष) को विमान के कराची उतरने के बाद मृत घोषित कर दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि उड़ान ए320-271एन करीब पांच घंटे कराची हवाई अड्डे पर रुकी रही। कराची में अधिकारियों द्वारा यात्री का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किये जाने के बाद विमान दिल्ली लौट आया और सारी औपचारिकताएं पूरी की गईं. इंडिगो के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण दिल्ली से दोहा जा रही उड़ान 6ई-1736 का मार्ग परिवर्तन कर उसे कराची भेजा गया था.

यात्री को हवाई अड्डा मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि लेकिन दुर्भाग्य से विमान के वहां पहुंचने पर यात्री को हवाई अड्डा मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. कराची में नागर विमानन अधिकारियों ने कहा कि उड़ान के दौरान ही यात्री की तबियत बिगड़ गयी थी और विमान के कैप्टन ने आपात स्थिति में विमान को कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारने का अनुरोध किया था. स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकों को उपचार के लिए भेजा गया लेकिन यात्री की मौत हो गयी थी. यात्री का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने और सभी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद विमान दिल्ली लौट गया.

हम इस खबर से बहुत दुखी

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं दिवंगत व्यक्ति के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. विमान में कुल कितने यात्री सवार थे, अभी इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें