ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित कल्याण के डोंबिवली में एक नाबालिग से बलात्कार (Dombivli Rape Case) करने के आरोपित 26 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य की तलाश की जा रही है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर 29 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
ठाणे की पुलिस ने कहा है कि सभी 29 आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 376 (एन), 376(3), 376 (डी)(ए) और पोक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ठाणे की पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि ठाणे के डोंबिवली इलाके में एक 15 साल की लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. नाबालिग यह बताने में असमर्थ थी कि कितने लोगों ने उसका बलात्कार किया. बुधवार को पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू की. गुरुवार तक 26 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
#UPDATE Dombivali rape case | 26 accused have been arrested so far, search for three others is underway. Case has been registered against the 29 accused under IPC Sec 376 (Rape), 376 (N), 376 (3), 376 (D) (A) and POCSO Act: Thane Police
#Maharashtra— ANI (@ANI) September 23, 2021
मानपाड़ा पुलिस ने बुधवार की रात को आईपीसी की धाराओं के तहत नाबालिग के खिलाफ यौन अपराध का केस अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. इसके लिए पुलिस की टीम बनायी गयी और अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के दोस्त ने जनवरी में उसका यौन शोषण किया और उसका वीडियो बना लिया.
यह वीडियो लड़के के किसी और दोस्त को मिल गया. इस वीडियो के जरिये उसने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने भी लड़की का बलात्कार किया. यह सिलसिला आठ से नौ महीने तक चलता रहा. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत अब स्थिर है.
पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस केस के सिलसिले में दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. शेष आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. पुलिस ने उम्मीद जतायी है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्त में होंगे.
Posted By: Mithilesh Jha