Dombivli Rape Case: 15 साल की लड़की का 29 लोग 8 महीने से कर रहे थे रेप, 26 गिरफ्तार, जांच के लिए बनी SIT

Dombivli Rape Case: ठाणे के डोंबिवली इलाके में एक 15 साल की लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. 29 के खिलाफ POCSO ऐक्ट में केस दर्ज

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 7:10 PM

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित कल्याण के डोंबिवली में एक नाबालिग से बलात्कार (Dombivli Rape Case) करने के आरोपित 26 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य की तलाश की जा रही है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर 29 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.

ठाणे की पुलिस ने कहा है कि सभी 29 आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 376 (एन), 376(3), 376 (डी)(ए) और पोक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ठाणे की पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है.

पुलिस ने बताया कि ठाणे के डोंबिवली इलाके में एक 15 साल की लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. नाबालिग यह बताने में असमर्थ थी कि कितने लोगों ने उसका बलात्कार किया. बुधवार को पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू की. गुरुवार तक 26 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मानपाड़ा पुलिस ने बुधवार की रात को आईपीसी की धाराओं के तहत नाबालिग के खिलाफ यौन अपराध का केस अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. इसके लिए पुलिस की टीम बनायी गयी और अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के दोस्त ने जनवरी में उसका यौन शोषण किया और उसका वीडियो बना लिया.

Also Read: बलात्कार के बाद बनाया वीडियो, मंत्री का विवादित बयान, लोग बोले गोली मार दो, Mysuru gangrape का अपडेट जानें

यह वीडियो लड़के के किसी और दोस्त को मिल गया. इस वीडियो के जरिये उसने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने भी लड़की का बलात्कार किया. यह सिलसिला आठ से नौ महीने तक चलता रहा. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत अब स्थिर है.

पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस केस के सिलसिले में दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. शेष आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. पुलिस ने उम्मीद जतायी है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्त में होंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version