नयी दिल्ली : भारत में 25 मई से घरेलू विमानों के फिर से उड़ान भरने की तैयारी के बीच दिल्ली हवाईअड्डा सोमवार से करीब 380 उड़ानों का संचालन करेगा. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा.
महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने इस फैसले का विरोध किया है, लेकिन अब खबर आ रही है कि उद्धव ठाकरे सरकार इसके लिए राजी हो गयी है और अब मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार से प्रतिदिन 50 घरेलू विमानों का संचालन होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन पूरी तरह पुन: शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय से रविवार को और वक्त मांगा था. ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र से सोमवार से यथासंभव न्यूनतम घरेल उड़ानों की शुरुआत की जाए.
Also Read: कल से देशभर में शुरू होगी विमान सेवा, हवाई सफर से पहले जान लें ये नियम
दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा. हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे. दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक डायल ने शनिवार को कहा था कि उसने यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर, फ्लोर मार्कर, प्रवेश और चेक-इन द्वारों को चिह्नित करने समेत कई कदम उठाए हैं. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि हवाईअड्डे पर सामाजिक दूरी के नियमों को लागू करने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को कम करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: खबर पक्की है, रांची से दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए कल से शुरू होगी विमान सेवाएं
मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार से प्रतिदिन 50 घरेलू उड़ानों
हैदराबाद हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 20 घरेलू उड़ानों का संचालन किया जायेगा.
विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम हवाई अड्डों से सोमवार को किसी घरेलू उड़ान का परिचालन नहीं होगा, इन हवाई अड्डों पर मंगलवार से सेवाएं शुरू होंगी.
कोलकाता हवाई अड्डे से 25 से 27 मई तक किसी घरेलू उड़ान का परिचालन नहीं किया जायेगा, 28 मई से प्रतिदिन 20 उड़ानों का संचालन किया जायेगा.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत पृथक-वास में रखने का फैसला किया है. कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि रेड जोन से आने वाले लोगों और इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के लक्षण वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रखना होगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें तत्काल पृथक-वास केंद्र में रखकर उनके खर्च पर वापस भेजा जाएगा.
Also Read: पहले 3 दिन में Coronavirus केस दोगुने हो रहे थे अब 13 दिन में हो रहे : डॉ हर्षवर्धन