16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump: ट्रंप ने टैरिफ को लेकर किया बड़ा ऐलान, पीएम मोदी से मुलाकात से पहले दिया बयान

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात से पहले नई टैरिफ नीति का ऐलान किया, जिसमें पारस्परिक शुल्क लागू करने की बात कही गई. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात कर रक्षा, प्रौद्योगिकी और व्यापार सहयोग पर चर्चा की.

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले टैरिफ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब उन्हीं शर्तों पर व्यापार करेगा, जिन पर अन्य देश उसके साथ व्यवहार करेंगे. ट्रंप ने नई टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यदि भारत या कोई अन्य देश अमेरिका पर टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा.

ट्रंप ने इस फैसले की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की और इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आज का दिन बहुत बड़ा है, पारस्परिक शुल्क!!! अमेरिका को फिर से महान बनाएं.” ट्रंप की इस घोषणा को अमेरिका की व्यापार नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, जिसका असर भारत सहित कई देशों पर पड़ सकता है.

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा और महत्वपूर्ण बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई उच्चस्तरीय बैठकों में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और भारतवंशी राजनीतिज्ञ विवेक रामास्वामी से अलग-अलग मुलाकातें कीं. इन बैठकों में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने, रक्षा, प्रौद्योगिकी, और व्यापारिक सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात को बेहद उपयोगी बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ एक शानदार बैठक हुई. वह हमेशा से भारत के अच्छे दोस्त रहे हैं. हमने रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं.”

एलन मस्क के साथ खास बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात की, जो इस दौरे का एक प्रमुख आकर्षण रही. दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई, जिसमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे मुद्दे शामिल थे. पीएम मोदी ने इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “हमने उन विषयों पर चर्चा की, जिनमें मस्क विशेष रुचि रखते हैं. इसके अलावा, भारत में सुधारों और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा हुई.”

भारत-अमेरिका संबंधों को मिलेगी नई दिशा

पीएम मोदी का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. रक्षा, व्यापार और तकनीकी सहयोग के क्षेत्रों में नए समझौतों की उम्मीद की जा रही है. ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को लेकर किस तरह के नए समीकरण बनते हैं.आने वाले दिनों में पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात होने वाली है, जिससे इस दौरे की अहमियत और बढ़ गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें