Donald Trump Firing : दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं, पीएम नरेंद्र मोदी का आया रिएक्शन

Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुई गोलीबारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि हमले की कड़ी निंदा करता हूं.

By Amitabh Kumar | July 14, 2024 8:40 AM
an image

Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मेरे दोस्त पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने आगे लिखा कि हमारी संवेदनाएं घटना में मारे गए , घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.

सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मार गिराया

गोलीबारी की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. 2 लोग घायल भी हैं जिन्हें घटना के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हमलावर को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने मार गिराया. सीक्रेट सर्विस की ओर से बयान जारी करके बताया गया कि ट्रंप सुरक्षित हैं. फायरिंग के बाद ट्रंप के मंच से उतरने के तुरंत बाद रैली स्थल को खाली करावा दिया गया. मामले की हत्या की कोशिश के रूप में जांच की जा रही है. एफबीआई की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच में टीम सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर काम करेगी.

Exit mobile version