14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: समर्थक ने ट्रंप को बताया ‘उल्लू की तरह बुद्धिमान’ भारतीयों के आये मजेदार कमेंट

Viral Video राजनीतिक विश्‍लेषक टोमी लाहरेन का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में अमेरिका की न्यूज एंकर टोमी लाहरेन डोनाल्ड ट्रंप को बुद्धिमान बता रही है

Viral Video: अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और वहां इस चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं. अमेरिका में हाल में ही रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन खत्म हुआ. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. वहीं डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से जो बिडेन मैदान में हैं और जब से उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस को कैंडिडेट बनाया है . कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद कैंडिडेट बनाये जाने के बाद से ही भारत भी अमेरिकी चुनाव को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी हैं. सभी भारतीय समुदाय को अपने पाले में झुकाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

भारतीय मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक विश्‍लेषक टोमी लाहरेन का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में अमेरिका की न्यूज एंकर टोमी लाहरेन डोनाल्ड ट्रंप को बुद्धिमान बता रही है लेकिन इसके साथ ही एंकर ने ट्रंप को उल्लू भी बता दिया है.

वायरल वीडियो में टॉमी लेहरन ने कहा, ‘भारत के मेरे सभी फैंस को हेलो, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि आपने Make America Great Again एजेंडे का समर्थन किया है. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप का कैंपेन अमेरिका को महान रखने पर है. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप Owl की तरह बुद्धिमान हैं, जिसे आप लोग हिन्दी में उल्लू कहते हैं.’

गौरतलब है कि टोमी लाहरेन ने अपने वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप को ‘उल्‍लू’ कहा है. शायद उन्हें इस बात का पता नहीं रहा हो कि भारत में उल्‍लू शब्‍द को बेवकूफों के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से लोगों ने इसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. इस वीडियो को शेयर करने वाले अली असगर ने लिखा, ‘मेरे भारतीय मित्रों टोमी लाहरेन ट्रंप को समर्थन देने के लिए आपको धन्‍यवाद कह रही हैं. अगर आप बुद्ध‍िमान हैं तो इस वीडियो को पूरा देखें.’ वहीं एक यूजर राजेश प्रियदर्शी ने लिखा कि, “हलो अमेज़िंग इंडियन फ्रेंड्स…ट्रंप इज़ वाइज़ लाइक उल्लू, इसमें शक की कोई बात नहीं है”.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें