प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना, पुलिस ने कहा- कुछ नहीं मिला

प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया है. SPG ने दिल्ली पुलिस को इस बाबत जानकारी दी है. गौर हो कि पीएम आवास और आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है.

By Amitabh Kumar | July 3, 2023 11:15 AM

पीएम आवास के ऊपर ड्रोन उड़ाये जाने की जानकारी एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को दी है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया है. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई ड्रोन जांच के दौरान नहीं मिला है. घटना आज सुबह की बतायी जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी. सुबह 5:30 बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया. जांच जारी है.

पीएम आवास और आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में

पीएम आवास के ऊपर ड्रोन उड़ाये जाने की जानकारी एसपीजी ने जैसे ही दिल्ली पुलिस को दी, वो हरकत में आ गयी. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर ड्रोन किसने यहां उड़ाया और पीएम आवास के ऊपर कैसे पहुंच गया. यहां चर्चा कर दें कि पीएम आवास और आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है.


कहां स्थित है पीएम का बंगला

भारत के प्रधानमंत्री के सरकारी आवास की बात करें तो ये देश की राजधानी दिल्‍ली के लुटियंस जोन के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित 7 नंबर बंगला है. वर्तमान में इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहते हैं. साल 2014 में पीएम पर की शपथ लेने के बाद से ही यहां रह रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास का आधिकारिक नाम ‘पंचवटी’ है. इसे 5 बंगलों को मिलाकर बनाने का काम किया गया है.

Also Read: ‘पीएम मोदी ने 10 मिनट में लिया था पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला’, जानें क्या बोले राजनाथ सिंह
पुलिस ने क्या बताया

पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन आया था कि प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर एक ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते हुए नजर आयी है. पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) के हाथ भी कुछ नहीं लगा है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि आसपास के इलाकों में गहन तलाश अभियान चलाया गया लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version