11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ration : अब आपके घर तक पहुंचेगा राशन, कम अनाज मिलने की शिकायत होगी दूर, पंजाब सरकार का ऐलान

Ration : पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि नई योजना इसलिए बनाई गई है ताकि सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता वाले खाद्यान्न का वितरण लाभार्थी के दरवाजे तक पहुंचाया जा सके. इस योजना में गेहूं के बजाय गेहूं के आटे के पैकेट का वितरण सरकार की ओर से किया जाएगा.

Ration Door Step Delivery : पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत दी है. जानकारी के अनुसार अब पंजाब की जनता को राशन के लिए दुकानों पर लंबी लाइनों में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा. दरअसल, पंजाब (Punjab Govt) की भगवंत मान सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर फैसला लिया है जिसके अनुसार पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी (Ration Door Step Delivery) शुरू की जाएगी. इसका मतलब है कि अब पंजाब सरकार घर-घर राशन पहुंचाएगी. इस काम में विभाग के अधिकारी को लगाया जाएगा.

क्‍या बोले अरविंद केजरीवाल

यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojna) की घोषणा की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस स्कीम पर रोक लगाने का काम किया था. दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने राशन की ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ की घोषणा की है. हम इसे दिल्ली में लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केंद्र इसमें बाधा डालता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर राशन की ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ नहीं हो पाई तो यह काम पंजाब में किया जाएगा, फिर लोग पूरे भारत में इसकी मांग करेंगे.

पंजाब सरकार ने क्‍या कहा

पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि नई योजना इसलिए बनाई गई है ताकि सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता वाले खाद्यान्न का वितरण लाभार्थी के दरवाजे तक पहुंचाया जा सके. इस योजना में गेहूं के बजाय गेहूं के आटे के पैकेट का वितरण सरकार की ओर से किया जाएगा. यही नहीं पहले से ज्यादा साफ और पैक किया हुआ चावल लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा.

Also Read: Bank Strike: हड़ताल की वजह से आज और कल बैंक बंद, अप्रैल में 15 दिन रहेगी छुट्टी
जानें कैसे मिलेगा घर बैठे राशन

बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार गेहूं को मिलों में पिसवाने का काम करेगी, फिर उसे अलग-अलग वजन के पैकेट में पैक किया जाएगा, इसी तरह चावलों को भी प्रोसेसिंग यूनिट्स में भेजा जाएगा, जहां उनकी सफाई सरकार के द्वारा करवाई जाएगी. इसके बाद इसे पैकेट में भरा जाएगा. इतना करने के बाद जनता के दरवाजे तक इसे पहुंचाया जाएगा. लोगों को डोर स्टेप डिलिवरी e-POS मशीनों के जरिए बायोमैट्रिक के बाद ही राशन उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसा इसलिए, ताकि जो योग्य लाभार्थीं हैं उन्हें ही राशन मिले. यही नहीं कम राशन मिलने की शिकायत भी इससे दूर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें