घर-घर वैक्सीनेशन कल से, झारखंड समेत कम टीकाकरण वाले 40 जिलों की पीएम मोदी 3 नवंबर को करेंगे समीक्षा

जी20 शिखर सम्मेलन, सीओपी26 से स्वदेश लौटने के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 7:52 PM

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को हराने के लिए भारत सरकार ने तेजी से टीकाकरण का अभियान चला रखा है. बावजूद इसके कई जिलों में अब भी टीकाकरण की रफ्तार बहुत धीमी है. झारखंड के कई जिलों सहित देश के ऐसे ही 40 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को वैक्सीनेशन की समीक्षा करेंगे. इससे पहले, सोमवार (1 नवंबर) को केंद्र सरकार ‘हर घर दस्तक’ अभियान की शुरुआत करेगी, जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगायेंगे.

जी20 शिखर सम्मेलन और सीओपी26 में भाग लेकर स्वदेश लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में कोरोना के टीकों की पहली खुराक के 50 प्रतिशत से कम कवरेज और दूसरी खुराक के कम कवरेज वाले जिले शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय तथा अन्य राज्यों के कम टीकाकरण कवरेज वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. इस मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. ज्ञात हो कि देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 106 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है. बावजूद इसके 40 जिले ऐसे हैं, जहां 50 फीसदी से भी कम लोगों ने कोरोना का टीका लिया है.

Also Read: Coronavirus Vaccine: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन का बना रिकॉर्ड, अब तक 1 करोड़ डोज लगाई गई

पीएम मोदी की इस मीटिंग की घोषणा से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि 10 करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है. इसलिए सरकार ‘हर घर दस्तक’ योजना की शुरुआत करने जा रही है. यह मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन होगा, जो पूरे एक महीना तक चलेगा. इस योजना के तहत स्वास्थ्यकर्मी लोगों के घर-घर जायेंगे और लोगों को वैक्सीन की डोज लगायेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version