देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी गयी है. 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की कवायत तेज है. राजस्थान के बीकानेर में अब वैक्सीनेशन ड्राइव एक कदम और आगे बढ़ रहा है. यहां घर – घर जाकर वैक्सीन देने की शुरुआत हो रही है.
यह देश का पहला ऐसा शहर बन रहा है जो घर – घर जाकर वैक्सीनेशन करेगा. इस योजना के तहत 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन की तैयारी है. लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. मोबाइल टीमों का गठन किया गया है जो इस काम में आगे बढ़ रही है. सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इसके जरिये रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
Also Read: वायरल ऑडियो: बोले दिग्विजय, सत्ता में आये तो जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 दोबारा बहाल करेंगे
अगर दस लोग रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तब मोबाइल वैन वैक्सीन देने के लिए रवाना होगी. वैक्सीन की एक शीशी से दस लोगों को वैक्सीन दी जाती है. सरकार नहीं चाहती की वैक्सीन की बर्बादी हो यही कारण है कि 10 लोगों के बुक होने के बाद ही वैक्सीनेशन देने की योजना बनायी गयी है. इसमें मेडिकल स्टाफ को भी नियुक्त किया गया है, जो वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति के पास कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन करेगा. अगर उसे वैक्सीनेशन के बाद किसी भी तरह की समस्या होती है तो वो उसका ध्यान रखेगा.
बीकानेर में 16 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. यहां भी डॉक्टरों से कहा गया है कि जिन्हें भी वैक्सीन दी जाती है वो उनकी सेहत का ध्यान रखेंगे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अबतक इस इलाके में 60-65 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है. अब तक लगभग 3 लाख 69 हजार लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. सरकार इस योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने और वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेज करने पर फोकस कर रही है.