Dornier 228 Passenger Aircraft: अलायंस एयर के देश में निर्मित डोर्नियर 228 विमान ने मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट मार्ग पर अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान भरी. विमान में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरेन रिजिजू भी सवार थे. इसी के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस देश की पहली वाणिज्यिक एयरलाइन बन गई है, जिसने नागरिक परिचालन के लिए देश में बने विमान का इस्तेमाल किया है.
डोर्नियर 228 विमानों का इस्तेमाल अबतक केवल सशस्त्र बल ही करते थे. गौरतलब है कि अलायंस एयर ने सरकार के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ फरवरी में दो 17 सीटों वाले डोर्नियर 228 विमानों को पट्टे पर लेने के लिए करार किया था1 एयरलाइन को अपना पहला डोर्नियर 228 विमान 7 अप्रैल को मिला था. 18 अप्रैल से डिब्रूगढ़-पासीघाट-लीलाबाड़ी-डिब्रूगढ़ मार्ग पर नियमित उड़ानों संचालन शुरू होगा. कंपनी का कहना है कि इस विमान से उसे पूर्वोत्तर के इलाकों में अपनी सेवाएं बेहतर करने में मदद मिलेगी.
https://twitter.com/ANI/status/1513843595807432706
अलायंस एयर (Alliance Air) ने अपने बेडे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के डॉर्नियर 228 विमान को शामिल किया है. यह एक छोटा विमान है. एचएएल ने इस विमान को एयर टैक्सी सर्विस, कम्युटर ट्रांसपोर्ट, कोस्ट गार्ड ड्यूटी और मैरिटाइम ड्यूटी जैसी जरूरतों के लिए तैयार किया था. 20 लोगों की क्षमता वाला यह विमान छोटे रनवे पर उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम है. इसलिए पहाड़ी इलाकों में एयर ट्रैवल सर्विस देने के लिए ये एक अच्छे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.