Loading election data...

Crime News: ओडिशा में अपराधियों ने घर में घुसकर दंपती को गोलियों से भूना, बच्चे ने ऐसे बचायी अपनी जान

सोमवार रात के अंधेरे में करीब 4 से 5 की संख्या में हथियार लिए अपराधी लक्ष्मीधर की चहारदीवारी फांद कर घर में प्रवेश कर गए और लक्ष्मीधर और उनकी पत्नी को देखते ही गोलियां चलाने लगे. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. रात को ही दोनों को बड़बिल सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

By Guru Swarup Mishra | November 29, 2022 1:02 PM

Crime News: ओडिशा के क्योंझर जिला स्थित बोलानी थाना अंतर्गत लोसरदा निवासी लक्ष्मीधर आपट एवं उनकी पत्नी मंजुलता आपट को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. घटना के वक़्त मृत दंपती के नाबालिग पुत्र ने अपनी सूझबूझ से जान बचाई. ये घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की बतायी जा रही है. मृतक के पिता सेल कर्मी बेनुधर आपट ने हत्याकांड पर संदेह जताते हुए कहा कि पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

देखते ही मार दी गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात के अंधेरे में करीब 4 से 5 की संख्या में हथियार लिए अपराधी लक्ष्मीधर की चहारदीवारी फांद कर घर में प्रवेश कर गए और लक्ष्मीधर और उनकी पत्नी को देखते ही गोलियां चलाने लगे. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद रात को ही दोनों को बड़बिल सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वारदात के वक्त बच्चा भी था. उसने सूझबूझ से अपनी जान बचाई. डबल मर्डर से इलाके में दहशत फैल गयी है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के गढ़वा में बम ब्लास्ट से मकान क्षतिग्रस्त, दहशत से परिवार

हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो

मंगलवार सुबह आसपास के क्षेत्र में लक्ष्मीधर की हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची और सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. पड़ोसियों के अनुसार अपराधी लूटने के लिए नहीं, केवल हत्या करने आये थे. जांच होने पर कई लोगों के चहरे से नकाब हटेगा. मृतक के पिता सेल कर्मी बेनुधर आपट ने हत्याकांड पर संदेह जताते हुए कहा कि पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बैसाखी की तरह हजारीबाग में अगहनी पर्व मनाने की परंपरा, मां अन्नपूर्णा की पूजा कर चढ़ाते हैं ये प्रसाद

रिपोर्ट : आनंद हुराद, बड़बिल, ओडिशा

Next Article

Exit mobile version