Loading election data...

दक्षिण भारत में तेजी से फैल रहा है Double Mutant स्ट्रैन, वैज्ञानिकों ने जतायी चिंता

देश में कोरोना संक्रमण के कई स्ट्रेन राज्यों में फैल रहे हैं दूसरी तरफ वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि दोहरे उत्परिवर्तन ( Double Mutant) वाला कोरोना स्ट्रैन दक्षिण भारत में खुद को मजबूत कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2021 9:12 AM
an image

देश में कोरोना संक्रमण के कई स्ट्रेन राज्यों में फैल रहे हैं दूसरी तरफ वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि दोहरे उत्परिवर्तन ( Double Mutant) वाला कोरोना स्ट्रैन दक्षिण भारत में खुद को मजबूत कर रहा है.

इस वायरस का बी.1.617 स्वरूप दक्षिण भारत में तेजी फैल रहा है और एन440 के स्वरूप की जगह खुद को बड़ा कर रहा है. वैज्ञानिकों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है. इस संबंध में सीसीएमबी के पूर्व निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा कि दोहरा उत्परिवर्तन वाला स्वरूप अब कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फैल चुका है.

Also Read: Medical Oxygen Shortage In India :देश की राजधानी में भी दूर होगी मेडिकल ऑक्सीजन की कमी,पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन

वायरस के लगातार फैलने को लेकर इस पर शोध हुआ तो पाया गया है कि इस साल पूर्व में करीब 5000 स्वरूपों के व्यापक विश्लेषण के बाद सीसीएमबी ने पाया था कि एन440के अन्य स्वरूपों के मुकाबले दक्षिणी राज्यों में काफी फैल रहा है. वैज्ञानिक दिव्या तेज सोपाती ने बताया है कि वायरस केरल समेत अन्य राज्यों में बी.1.617 स्वरूप तेजी से एन440 की जगह ले रहा है.

Also Read: निजी इक्विटी फर्मों से 1 बिलियन डॉलर की पेशकश ठुकरा चुके हैं पूनावाला, ब्रिटेन में कर रहे हैं करोड़ों का निवेश

सोपाती ने सोशल मीडिया में भी इस संबंध में लिखा है जिसमें वह कहती हैं “भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर में एन440के की वंशावली ज्यादा प्रभावी नहीं है. पहली लहर और उसके बाद दक्षिण भारत में एन440के का उत्परिवर्तन चिंता का विषय था लेकिन अभी के आंकड़े यह दिखाते हैं कि बी1617 और बी117 जैसे नए स्वरूपों ने इसकी जगह ले ली है . ”

Exit mobile version